Free Fire – One Tap Auto Headshot App For 2GB, 3GB, 4GB Ram

Free Fire - One Tap Auto Headshot App For 2GB, 3GB, 4GB Ram

फ्री फायर हमारे देश के सभी पॉपुलर गेमों में से सेकंड नंबर पर स्थान ग्रहण किया है. कई लोग इस गेम को अपना इंटरटेनमेंट का साधन समझते हैं और इसे खेलते हैं. बहुत से फ्री फायर प्लेयर्स को हेडशॉट मारना नहीं आता इसलिए आज आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारते हैं (Free Fire Game me Headshot Kaise Mare)?

हमारे देश के आधे से ज्यादा प्रतिशत लोग इस गेम को बहुत ही मजेदार तरीके से खेल कर इस गेम का आनंद प्राप्त करते हैं. बहुत से प्लेयर्स को हेडशॉट मारना आता है जिससे वे इस गेम का लेबल बढ़ाकर और भी अच्छे तरीके से इस गेम को खेलकर अपना इंटरटेनमेंट करते हैं लेकिन कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनको हेडशॉट मारना नहीं आता इसलिए आज हम उनके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें हम हेडशॉट मारने के तरीके के साथ-साथ फ्री फायर की कुछ जानकारी भी बताएंगे.

फ्री फायर गेम क्या है ?

फ्री फायर गेम इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि यदि आप किसी बच्चे से इस गेम का नाम पूछे तो वो आपको फ्री फायर का सारा इंफॉर्मेशन आपको बता दें. फ्री फायर गेम एक रॉयल गेम है जिसे भारत के लोग अत्यधिक खेलना पसंद करते हैं. छोटे से छोटा बच्चा और बड़े से बड़े युवक इस गेम के चहेते बन चुके हैं इस गेम की खास बात यह है यदि आप इस गेम को खेलते हो तो आप पूरी तरीके से इस गेम में डूब जाओगे .

इस गेम को खेलते खेलते इंटरेस्ट इतना बढ़ने लगता है कि लोग इस गेम से निकलना ही नहीं चाहते.लेकिन फ्री फायर को खेलते समय लोगों को समय का अंदाजा नहीं पता चलता और वे ज्यादा से ज्यादा टाइम इस गेम पर बिताने लगते हैं जिससे उनका समय भी काफी लॉस होता है. लेकिन जितना समय लोगों का इस गेम में जाता है लोगों को फ्री फायर से उतना ही ज्यादा आनंद प्राप्त होता है.

आधे से ज्यादा फ्री फायर प्लेयर्स को यह नहीं पता होगा कि फ्री फायर का पूरा नाम क्या है? तथा इसे किन-किन नामों से जाना जाता है? फ्री फायर का पूरा नाम गिरेना फ्री फायर है तथा इस रॉयल गेम को फ्री फायर बैटलग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है.

फ्री फायर गेम को कब लांच किया गया?

फ्री फायर गेम 2017 में 111 डॉट स्टूडियो द्वारा लॉन्च किया गया, 2017 से लेकर 2021 तक यह गेम देखते ही देखते बहुत ही पॉपुलर हो गया और अभी यह सभी प्रसिद्ध गेम में से दूसरे स्थान पर है.

Free fire कैसे खेला जाता है?

दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि फ्री फायर कैसे खेला जाता है। दोस्तों अगर आप भी फ्री फायर
खेलना चाहते हैं तो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसके अंदर मैं आपको फ्री फायर
खेलना ए टू जेड तक बताऊंगा।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको free fire इंस्टॉल करने के बाद sign up करना होग। इसके लिए आपको
    फेसबुक, गूगल और कई अन्य sign up के option मिल जाएंगे जिससे आप sign up कर सकते हैं।
  • साइन अप करते ही आपके सामने एक interface खुल जाएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम और
    प्रोफाइल के साथ साथ कई अन्य जानकारी और फीचर दिखनी शुरू हो जाएगी।
  • इसके बाद आप अपने गेम के अंदर बहुत सारे सेटिंग कर सकते हैं और नीचे से दाहिने तरफ दिए गए
    स्टार्ट बटन पर क्लिक करके खेलना शुरू कर सकते हैं।
  • दोस्तों स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही आपका दिन शुरू हो जाएगा जिसमें 30 सेकंड के लिए आपको
    एकलव्य में भेजा जाएगा जिसमें आप प्रैक्टिस कर सकते हैं
  • जैसे ही 30 सेकंड का प्रैक्टिस मैच खत्म होता है आपको एक प्लेन में ले जाया जाता है और एक
    आइलैंड यानी कि एक बैटलग्राउंड के ऊपर छोड़ दिया जाता है जिसमें आपके अलावा 49 लोग और होते
    हैं और आपको उनको मार के सरवाइव करना होता है।
  • और जो प्लेयर सबसे आखिर में बचता है वही इस गेम का विजेता होता है।
    दोस्तों फ्री फायर के अंदर और भी बहुत सारे बॉटल मोड्स होते हैं जिसे आप खेल सकते हैं। इसके साथ
    ही साथ कई अलग-अलग तरह के मैप भी दिए जाते हैं जिनके ऊपर आपका बैटल चलता है।

फ्री फायर गेम में प्रो प्लेयर कैसे बने | free fire mein Pro player kaise bane 2022

अगर आप लोग देरी ना free fire खेलते हैं और उसमें Pro player बनना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को कुछ ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग अपने गेम को बहुत ज्यादा हद तक improve कर सकते हो वह तरीका क्या है चलिए मैं आपको नीचे एक एक करके समझाता हूं

1• जब भी आप लोग garena free fire खेलने बैठे तो आप लोगों को अपने हाथों में थोड़ा सा powder जरूर लगा लेना है इससे आपका हाथ जल्दी काम करेगा 

2• आप लोगों को free fire खेलने से पहले अपने internet connection पर जरूर ध्यान देना है अगर आपका internet connection धीरा रहेगा तब game भी उतना ही खराब चलेगा

3• जब भी आप लोग किसी आदमी को मारने के लिए जाएं तो आप लोगों को पहले jump करना है और फिर gun fire करना है इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और headshot भी ज्यादा लगेगा

4• अगर आप लोगों के सामने कोई enemy आ गया है और वह आप को मारने के लिए Fire कर रहा है तो इस समय में आप लोग gluewBall का इस्तेमाल कर सकते हैं 

अगर इन सब बातों को हम लोग मिलाए तो आप लोगों को बस इतना करना है कि अगर आप लोग headshot मारना चाहते हैं या फिर Pro player बनना चाहते हैं तो आपको रोजाना इस का practice करना पड़ेगा और जब एक बार आप लोग सीख जाएंगे तब आप कभी नहीं भूलेंगे |

फ्री फायर में हेडशॉट क्या होता है?

फ्री फायर गेम के चहेते आज के जनरेशन में बहुत ही अधिक जनसंख्या में देखने को मिलती है. कई लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं और अपना इंटरटेनमेंट भी इस गेम को खेलते हुए करते हैं. लगभग फ्री फायर प्लेयर्स को हेडशॉट के बारे में जानकारी होगी, यदि आप भी फ्री फायर गेम के प्लेयर हैं तो आपको भी हेडशॉट के बारे में कुछ जानकारी होगी और यदि नहीं है तो मैं आपको नीचे के तथ्य में बताने जा रही हूं.

प्रत्येक फ्री फायर प्लेयर्स अपने दुश्मनों को मार कर अधिक से अधिक पॉइंट प्राप्त करना चाहते हैं जिससे उनका गेम लेवल बढ़ता है ऐसे में यदि आप हेडशॉट करने की प्रयास करते तो इसमें आप कम समय में अधिक दुश्मनों को मार पाएंगे जिससे आपको अत्यधिक पॉइंट भी प्राप्त होंगे.

फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे (Free fire game me headshot kaise mare)?

दोस्तों अगर आप भी free fire प्लेयर हो तो आपने headshot kill के बारे में जरूर ही सुना या देखा
होगा। इसमें एक शॉर्ट में ही सामने वाले बंदे की पेटी बन जाती है तो अगर आप भी free fire के दीवाने हो और Free fire me headshot kaise mare के कुछ बहुत ही बेहतरीन ट्रिक सीखना चाहते हो तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करो –

Fast one tap headshot

इसके लिए सबसे पहली बात आपको एम कहां रखना है यह बता देता हूं।
इस हेडशॉट ट्रिक को अपनाने के लिए आपको ऐम हमेशा एनिमी के पैर के नीचे या फिर उसके दाहिने
साइड थोड़ा इधर-उधर रख सकते हो। फिर आप जब उसे मार रहे होंगे तो आपको अचानक से ऊपर की
ओर ड्रैग करना है जिससे शॉट सीधे एनिमी के हेड पर जाकर लॉक होगी और बेहतरीन हैडशॉट लगेगी।

Rotation Drag Trick

इसके लिए दोस्तों आपको अपना एम एनिमी के सिर के बिल्कुल राइट साइड पर रखना हैl इसके बाद
फायर बटन को थोड़ा रोटेट करते हुए फायर करेंगे तो शॉट सीधे सामने वाले बंदे के कॉपी पर जाकर
लगेगी।

Down Up Drag

दोस्तों यह एक बहुत ही आसान ट्रिक है जिसमें जब आप किसी अपोनेंट वाले बंदे को मार रहे होंगे तो
आपको थोड़ा सा सामने वाले एनिमी के नीचे से ऊपर की तरफ ड्रैग करना होता है जिससे एक परसेंट
शार्ट जाकर लगती है। यह एक काफी बढ़िया और सबसे आसान ट्रिक है जिसे आप आजमा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे हेडशॉट मारने की कुछ ट्रिक जिसे आजमाकर आप हेडशॉट मार सकते हैं।

Also Read –bgmi 1.9 update new features

Free Fire Game में headshot मारने के लिए आपको फोन में, क्या होना चाहिए?

हमारे जो भी Free Fire Game यूजर्स अपने फोन में, Free Fire Game खेलते हुए headshot मारना चाहते है तो उनके फोन में कुछ जरुरी चीज़ें होनी चाहिए जैसे कि –

  1. सबसे पहले अपने फोन में, Free Fire Game खेलते हुए headshot मारने के लिए आपके फोन का DPI ( PPI ) अधिक होना चाहिए या अधिक नहीं तो आपको इसे बढ़ाना होगा और
  2. यदि आप एक iPhone User है तो इसके लिए आपको कोई Setting नहीं करनी होगी।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको उन चीज़ों के बारे में, बताया जिनकी मदद से आप अपने Free Fire Game में headshot को आसानी से मार सकते है।

DPI और PPI क्या होता है?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व खिलाड़ियों को कुछ बिंदुओं की मदद से बता दे कि, DPI और PPI क्या होता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. DPI का फुल फॉर्म Dots Per Inch होता है लेकिन ये पहले होता था अब इसकी जगह पर PPI आ गया है जिसका फुल फॉर्म – Pixel Per Inch होता है,
  2. PPI ना केवल आपके Free Fire Game के गेम प्ले को बढ़ाता है बल्कि Free Fire Game में, PPI काफी हद तक Sensitivity को बढ़ा देता जिसकी मदद से आप आसानी से Free Fire Game में headshot मार पाते है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से DPI और PPI के बारे में बताया।

DPI (PPI) कैसे बढ़ायें?

यदि आपके फोन का DPI (PPI) कम है तो हम आपको इसे बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  1. Setting में जायें

अपने मोबाइल फोन का DPI (PPI) बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting में जाना होगा,

  1. About Phone को खोज कर ओपन करें

इसके बाद जब आप अपने मोबाइल फोन के Setting में आ जाये तो आपको About Phone के विकल्प को खोजना होगा और उसे ओपन करना होगा,

  1. MIUI or Build Number को खोज कर उस पर 10 बार क्लिक करना होगा

About Phone में आने के बाद आपको MIUI or Build Number को खोजना होगा और इस पर आपको लगातार 10 बार क्लिक करना होगा और

  1. Smallest Width को खोज कर कम करना होगा

अन्त में आपको अपने MIUI or Build Number में, जाकर Mobile Screen के तहत Smallest Width को खोजना होगा और आप इसे अपनी इच्छानुसार घटा या बढ़ा सकते है व इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का DPI (PPI) को बढ़ा सकते है।

उपरोक्त चरणो द्धारा आप सभी आसानी से अपने मोबाइल फोन के DPI (PPI) को बढ़ा सकते है।

Free Fire में Headshot कैसे मारे के लिए करें ये Setting

आइए अब हम, आपको अपने इस आर्टिकल में Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Setting करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे जो कि इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले सभी खिलाड़िओं को अपने मोबाइल फोन में Free Fire Game को ओपन करना होगा,
  2. Free Fire Game को ओपन करने के बाद आपको Corner पर Setting का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और
  3. अन्त में आपको Sensitivity Adjustment का Option जिसके तहत आप ये Setting कर सकते है जैसे कि –
  • General

आपको Sensitivity Adjustment के General के तहत इसे 90 पर रखना होगा।

  • Red Dot

इसके बाद आपको Sensitivity Adjustment के तहत Red Dot को 40-60 के बीच रखना होगा।

  • Quick Weapons Switch

Sensitivity Adjustment के तहत आपको Quick Weapons Switch फीचर को ऑन / चालू करना होगा।

  • Fire Button

आपको अपने Sensitivity Adjustment के तहत Fire Button के साइज को 50-60 प्रतिशत के बीच रखना होगा।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमारे सभी यूजर आसानी से Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Setting करके अपने गेम का पूरा रोमांच प्राप्त कर सकते है।

Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Tips & Tricks

अब हम अपने सभी पाठको व खिलाड़िंयों को Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Tips & Tricks के बारे में कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेंगे जो कि इस प्रकार से हैं –

  1. Jump and Fire Trick को अपनाये

अपने मोबाइल फोन में Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Tips & Tricks के तहत आपको Jump and Fire Trick को अपनाना होगा जिसके तहत आपको Jump करने के बाद ही Fire करना चाहिए जिससे ना केवल आपको गेम का लाजबाव रोमांच प्राप्त होगा बल्कि आप आसानी से अधिक से अधिक headshot मार पायेंगे।

  1. Running and Jump Trick को अपनायें

Free Fire Game में headshot मारने के लिए जब भागे तो बीच – बीच में Jump जरुर करें जिसे Running and Jump Trick कहा जाता है और तेज़ गति से भागने के लिए आपको Fist, katana, Pan and Parang को निकालकर भागना चाहिए।

  1. Moving and Jump Trick को अपनायें

Free Fire Game में, तेज़ी से इधर – उधर घूमने के लिए आपको Moving and Jump Trick को अपनाना चाहिए जिसके लिए आपको घूमने के लिए Jump करके ही घूमना चाहिए।

  1. Fire and Gloowall Trick को अपनायें

Free Fire Game में headshot मारने के लिए आपको Fire and Gloowall Trick को अपनाना होगा जिसके लिए आप Fire से बचने के लिए Gloowall की मदद लेनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Tips & Tricks की जानकारी प्रदान की।

No drag injector

Download

Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Method

आइए अब हम आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Method के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Sensitivity Method

अपने मोबाइल फोन के Free Fire Game में headshot मारने के लिए आप सभी Sensitivity Method

को अपनाना होगा जिसके तहत आपको गेम की Sensitivity को अपने मोबाइल / डिवाइस के अनुसार रखना होगा जिससे आप आसानी से Free Fire Game में headshot मार पायेगे।

  1. Controls Method

Free Fire Game में headshot मारने के लिए आपको चाहिए आप अपनी सुविधानुसार Free Fire Game के Controls को तय करें ताकि आप आसानी से अपनी इच्छित जगह पर जरुरी बटन्स को रख सकें और अन्त में Free Fire Game में headshot मार सकें।

  1. Cross Hair Position Method

Free Fire Game में headshot को सही निशाने से मारने के लिए बेहद जरुरी है कि आप Cross Hair Position Method का प्रयोग करें जिससे ना केवल आप बेहतर तरीके से Free Fire Game में headshot मार पायेगे बल्कि लड़ाई में, अधिक प्वाइंट्स भी प्राप्त कर पायेगे।

  1. Drag and Shoot Method

हमारे अनेको खिलाड़ी चाहते है कि, वे 1 ही Shot में Head Shot मारे तो उसके लिए आपको Drag and Shoot Method को अपनाना होगा और अपने निशाने को ठीक दुश्मन के सिर पर लगाय रखना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से Free Fire Game में headshot मार पायेंगे और

  1. Practice Method

अन्त में Free Fire Game में headshot मारने व अधिक से अधिक Kills and Points प्राप्त करने के लिए आपको Practice Method के तहत लगातार अभ्यास करते रहना होगा।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Method की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से Free Fire Game में headshot मार सकें।

अन्त मे हम आपको Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Special Guns Trick के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Special Guns Trick

White tech config file ob41👉 download 

  1. Desert Eagle One Tap Head Shot Trick
  2. Shot Gun One Tap Head Shot trick

उपरोक्त सभी Free Fire Game में headshot मारने के लिए जरुरी Special Guns Trick के बारे में हमने आपको बताया ताकि आप सभी आसानी से Free Fire Game में headshot मार सकें और गेम का पूरा रोमांच प्राप्त कर सकें।

निष्कर्ष

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, Free Fire Game एक एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर गेम है जिसका अधिकाधिक आनन्द व रोमांच प्राप्त करने के लिए आपको Free Fire Game में headshot मारना होगा और आप कैसे Free Fire Game में headshot मार सकते है इसी के लि हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Free Fire Game Kya Hai? अर्थात् free fire me headshot kaise mare in hindi? में, पूरी जानकारी प्रदान की।

अन्त हमे आशा व उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Free Fire में Headshot कैसे मारे अवश्य पसंद आया होगा व आर्टिकल में, दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हुई होगी। यदि आपकी इससे संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है व साथ ही साथ आप अपने विचार व सुझाव हमारे साथ जरुर सांक्षा करें ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment