Bgmi 1.9 Update आ गया – जानिए क्या नया मिला है इस अपडेट में

bgmi 1.9 update new features

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। पब्जी के नए अपडेट के बारे में जो कि Bgmi 1.9 Update अब सबके सामने आ चुका है और उसको
officialy लांच भी कर दिया गया है। लेकिन उसका अभी beta वर्जन ही सभी को देखने को मिला है, लेकिन जिन जिन लोगों के पास है उन्होंने उसका वीडियो के जरिए बताया है कि आखिर पुराने वाले से इस नए वाले वर्जन में क्या-क्या नया मिला है ? और कौन-कौन से नए नए फीचर ऐड हुए हैं। साथ ही आपको बहुत सारे इसमें अलग-अलग तरह की चीजें भी देखने को मिली है। जो कि पुराने वाले वर्जन में नहीं थी तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको हम Bgmi 1.9 Update के इस नए वाले अपडेट के हर एक जानकारी को देने वाले हैं।

दोस्तों आपको हम यह भी बताएंगे कि आप इस वर्जन Bgmi 1.9 Update को कब तक खेल पाएंगे, क्योंकि अभी यह pubg के beta वर्जन में ही चल रहा है। और भारत में pubg तो बैन है। यानी आपको bgmi का सहारा लेना पड़ेगा और bgmi में अपडेट कब तक आएगा। आपको हम सब कुछ और जानकारी देने वाले हैं, साथ ही इस वर्जन में जो चीजें नहीं नहीं जुड़ी हैं आपको अभी बताने वाले हैं तो आप हमारे साथी कल के साथ जुड़े रहे हैं।

Bgmi 1.9 update New Features.

दोस्तों Bgmi 1.9 Update के इस नए अपडेट में तो बहुत सारे फीचर्स ऐड हुए हैं । लेकिन हम आपको आज कुछ चुनिंदा फीचर्स को बताने वाले हैं जो कि काफी अच्छे हैं क्योंकि अगर हम सभी इस अपडेट फीचर्स को बताए तो इस अपडेट में बहुत तरह के बदलाव किए गए हैं। जो किन Bgmi के खेलने के मिजाज को ही बदल दिया है। लेकिन आपको हम आज कुछ टॉप फीचर्स को ही बताने वाले हैं। कि क्या-क्या नए-नए बदला हुआ कुछ चलिए आपको हम बारी बारी से बताते हैं कि Bgmi 1.9 Update में क्या-क्या नया ऐड हुआ है।

1.Bridge 3.0

दोस्तों अगर आप bgmi को खेलते होंगे तो आपको पता होगा कि bgmi में कुल तीन ब्रिज हैं, जिसमें से दो ब्रिज काफी फेमस है। और एक ब्रिज नॉर्मल ब्रिज है ।अगर हम दो बड़े ब्रिज की बात करें तो वह आपको bgmi के मैप में निचले सिरे पर देखने को मिलता है। दोस्तों जो पहले आया था अपडेट उसमें मैप के पुराने भर्जन यानी 1.0 ब्रिज को लगाया गया था। लेकिन इस अपडेट के साथ ही उसके ब्रिज को भी काफी अच्छा और बड़ा कर दिया गया है।

दोस्तों ब्रिज में सबसे पहला बदलाव या किया गया है, कि जो ब्रिज की चौड़ाई है। उसको बढ़ा दी गई है यानी ब्रिज के दोनों सिरों पर आपको नीचे भी जाने का रास्ता बना दिया गया है। अब इसके बीच में जा कर के उसके नीचे भी उतर सकते हैं जो कि पहले अपडेट में नहीं था लेकिन इस बार bridge की चौड़ाई को बढ़ाने के साथ-साथ ब्रिज पर बहुत सारे object को भी ऐड कर दिया गया है।

2.Flying temple

दोस्तों bgmi की पिछले अपडेट में ही उड़ता हुआ temple आ गया था। लेकिन जब उसके बाद 1.8 का आप अपडेट आया तो उसके बाद उसे उसको हटा दिया गया। लेकिन फिर से bgmi के इस नए अपडेट में फ्लाइंग टेंपल को ऐड कर दिया गया है । आपको जब आप ऊपर से jump कर रहे हैं ।आप तभी उस टेंपल पर जा सकते हैं। आपको को लेकर दो टेंपल मैप में ऐड किए गए हैं जो पहले वाला सिस्टम था कि आपको यहां पर फाइट करके सरवाइव करना था। फिर आपको लास्ट में टेंपल अपने आप नीचे ड्रॉप कर देगा यह वाला ही सिस्टम इसमें भी लगाया गया है।

दोस्तों पिछले वाले टेंपल में एक बात था कि जब आप उस पर जब करते थे, तो आप जैसे जिस आउटफूट में थे, वही वाला आउटफुट में आप टेंपल पर लैंड करते थे। लेकिन इस वाले अपडेट में हैं जब आप टेंपल पर लैंड करेंगे तो आप एक रोबोट की तरह बन जाएंगे। यानी एक तरह से आपका ड्रेस चेंज हो जाएगा उसके बाद आपको सरवाइव करना है बंदों से फाइट करना है, उसके बाद आपको टेंपल नीचे लैंड कर देगा।

3.Bicycle mode

दोस्तों अब तक अपने bgmi को तो बहुत खेला होगा, और आपने उसमें बहुत सारे गाड़ी को भी चलाया होगा । जैसे की बग्गी, स्कूटर, बाइक, कार, टेस्ला कार और भी अपने बहुत सारे गाड़ियों को चलाया होगा। लेकिन इस वाले अपडेट में आपको एक नया चीज देखने को मिलेगा जो की है , साइकल जी हां दोस्तों bgmi के इस वाले अपडेट में आपको साइकिल भी चलाने को मिलेगा। क्योंकि इसमें आपको साइकिल भी ऐड कर दिया गया है। अब आप साइकिल को भी चला कर के एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। और वह दिखने में भी काफी अच्छा लग रहा है।

इसमें एक खास बात और ऐड किया गया है, कि आप साइकिल को चलाते चलाते हैं । jump भी कर सकते हैं, उसके लिए आपको एक बटन भी दिया गया है, jump का। अगर आप कहीं ड्राइव कर रहे हो तो आप साइकिल पर बैठे बैठे हैं लंबा-लंबा jump भी लगा सकते हैं।

4.Safety sield

दोस्तों bgmi के 1.7 वाले अपडेट में एक सुरक्षा वाले sield को ऐड किया गया था। जिसका उपयोग करके आप अपने सामने एक घेरा बना सकते हैं। यह अपडेट काफी चला भी था और काफी अच्छा भी था लेकिन 1.8 वाले अपडेट में इस sield को हटा दिया गया था। लेकिन दोस्तों अब sield दो बारा आ चुका है। और वह पहले से काफी मजबूत भी बना दिया गया है।

अगर हम बात करें कि आपको sield को कैसे लेना है तो जो पहले वाला sield था कि आपको कॉइन को इक,ट्ठा करना था और उसको जाकर के शॉप से खरीदना था। नहीं तो कहीं कहीं आपको लूट करते समय भी शिल्ड मिल जाता था । तो वह वाला बात अभी है बस इतना बदलाव किया गया है कि sield का साइज को थोड़ा बड़ा कर दिया गया है और उसको पहले से मजबूत कर दिया गया है।

5.Radar Mode

दोस्तों bgmi के इस नए अपडेट में आपको एक काफी आधुनिक चीज ऐड किया गया है, जोकि है रडार। जी हां दोस्तों अपने रडार का नाम तो सुना ही होगा मित्रों से बोलो तो यह काफी अच्छा सिस्टम एड किया गया है। आपको map में जगह-जगह पर रडार घूमते हुए मिल जाएंगे। आप को उसके पास जाकर के उसको एक्टिवेट करना होगा। एक्टिवेट करने के साथ ही आपको काफी चीजों के बारे में पता चल जाएगा। जैसे कि आप के अगल-बगल कितनी गाड़ियां हैं कहां-कहां गाड़ियां लगी हुई हैं । यह सब के बारे में आपको पता लग जाएगा रडार को एक्टिवेट करते ही, इससे आप लोग या पता कर सकेंगे की कौन-कौन बंदे कहां छिपे हैं । और वह गाड़ी लगाकर कहां कहां camp कर रहे हैं यह update काफी मॉडर्न लगता है।

pubg mobile lite 0.23
Download File

आखिरी शब्द

तू दोस्तों मैंने आपको अपने आर्टिकल के जरिए bgmi के 1.9 के अपडेट के बारे में काफी कुछ जानकारी दे दी है। दोस्तों अभी तो उसका बीटा वर्जन लॉन्च हुआ है । जो कि सभी के पास नहीं है तो आपके पास भी इसकी सही से जानकारी नहीं होगी, कि इस वाले अपडेट में क्या-क्या मिला है। लेकिन मैंने आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण बदलाव को बता दिया है। जो कि आपको आगे जब आप इसको प्ले करोगे तो आपको देखने को मिल जाएगा। जो कि मैंने आपको पहले ही बता दिया वैसे तो इसमें और भी सारे अपडेट किए गए हैं लेकिन मैंने कुछ महत्वपूर्ण अपडेट को ही बताया है । तो दोस्तों अगर आपको हमारा या आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर भी कर सकते हैं। और इसी तरह के अच्छे-अच्छे आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर दोबारा विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment