Vksu Part 1 Exam Date (Ba,Bsc,Bcom) 2020-23

vksu part 1 exam 2020-23 ba bsc bcom

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं,की vksu यानी veer kunvar singh University के पार्ट 1 के exam को लेकर जो की 2020-23 वाले छात्रों का है। जिनका एग्जाम डेट और मोड सब कुछ अब fix हो चुका है। Vksu Part 1 का Exam Ba साथ ही Bcom और Bsc के सभी छात्र और छात्राओं का एग्जाम डेट अब सामने आ चुका है। क्योंकि पिछले 2 साल से सभी विद्यार्थी अपने एग्जाम का इंतजार कर रहे थे। जब से korona की स्थिति सामने आई उसके बाद से ही छात्रों का सेशन काफी पीछे हो गया हैं। अब जाकर के सब कुछ क्लियर हो चुका है। छात्रों का एग्जाम डेट भी सामने आ चुका हैं। आपको आज हम इससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है। साथ ही कोई अभी बताने वाले हैं कि आपको vksu part admit card कैसे डाउनलोड करना है। तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहें।

Vksu Part 1 (Ba,Bsc,Bcom) 2020-23 का एडमिट कार्ड कब आएगा ?

दोस्तों यह एग्जाम पिछले साल ही गर्मी के मौसम में होने वाला था। लेकिन करोना की स्थिति के कारण यह एग्जाम टलता ही गया। अब ऐसा सिटी आ चुका है कि जो सेशन है वह 2 साल आगे बढ़ चुका है लेकिन छात्रों का अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है। छात्रों को लगा था कि उनका एग्जाम पिछले साल नवंबर या दिसंबर में होगा लेकिन एकाएक उस समय फिर करोना का कहर जारी हुआ और एग्जाम फिर आगे चल गया। उसके बाद यह लगा था कि जैसे पिछला बार हुआ था कि असाइनमेंट के आधार पर छात्रों का एग्जाम लिया गया था वैसा ही हालात इस बार भी होगा क्योंकि 2022 के शुरू में ही कोरोना का कहर बढ़ने लगा था जिस कारण से असाइनमेंट के आधार पर एग्जाम लेने की बात भी होनी शुरू हो गई थी। लेकिन इसमें एक बात हुआ था कि सरकार ने 2021 के आखिरी महीने में ही लड़कों से एग्जाम फॉर्म भरवा लिया था साथ ही उनका पंजीयन भी जारी कर दिया गया था इससे एक बात तो बनी थी कि सबका एग्जाम होगा।

अब चलिए हम बात करते हैं कि आखिर छात्रों का एडमिट कार्ड कब तक आएगा। इस बार वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में कुल 75000 छात्र पार्ट वन के हैं इसमें बीए बीएससी बीकॉम सभी के छात्र शामिल हैं। आज की मिली अपडेट के अनुसार 2 छात्रों की परीक्षा होगी मार्च माह के अंत में 28 तारीख से शुरू होने वाली है और उन्होंने अभी तक किसी के विषय का रूटीन जारी नहीं किया है लेकिन यह बात कंफर्म कर दिया गया है कि कि छात्रों की परीक्षा 28 से शुरू होने वाली है। इसमें एडमिट कार्ड को लेकर भी साफ-साफ बात कही गई है कि जो उनके एडमिट होगा अगले सप्ताह, यानी मार्च के आधे महीने के आसपास ऑनलाइन जारी होगी। छात्र अपना admit Card ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकेंगे बस उनको जाकर के कॉलेज से उसका सत्यापन कराना होगा फिर भी उसका एग्जाम दे पाएंगे।

Vksu Part 1 (2020-23) की पहले होगी प्रायोगिक परीक्षाएं।

दोस्तों को रोना की पहली दूसरी व तीसरी मार के कारण यह जो सेशन है वह काफी पीछे जा चुका है ।जिसको पटरी पर लाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन उठा चुका है उन्होंने एक बड़ा कदम लिया है, कि जो प्रयोग की परीक्षाएं होंगी इस बार मुख्य परीक्षा से पहले ली जाएंगी ताकि जो उनका रिजल्ट है। पहले दिया जा सके साथ ही छात्र अगले क्लास में प्रमोट किया जा सके।

क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि विश्वविद्यालय से जुड़े जितने भी कॉलेज हैं सभी का प्रयोगिक डाटा आगे पीछे मिलता रहता है। जिस कारण हालत यह हो जाता है कि विश्वविद्यालय को रिजल्ट देने में 1 से 2 महीने और लेट हो जाते हैं। क्योंकि उनका सभी के पास डाटा इकट्ठा नहीं हो पाता है कोई कॉलेज कभी डाटा देता है, तो कोई कॉलेज लेट से देता है तो कोई पहले तो देता है सभी एक साथ नहीं दे पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि जो प्रायोगिक परीक्षा होगी वह मुख्य परीक्षा से पहले ली जाएंगी।

प्रायोगिक परीक्षाएं क्या होती है ?

दोस्तों यहां पर कुछ छात्रों को यह भी डाउट होगा कि आखिर परियों की परीक्षाएं क्या होती हैं ?तो आपको बताना चाहते हैं कि जैसे कुछ विषय ऐसे होते हैं इसमें आपको प्रैक्टिकल बनाकर जमा करना होता है। जैसी आप का भूगोल हो गया इतिहास हो गया साथ ही अगर साइंस की बात करें तो आपका फिजिक्स हो गया। केमिस्ट्री हो गया बायोलॉजी साथ ही गणित विषय में भी आपकी प्रायोगिक की परीक्षाएं होती हैं।

अब इसमें ऐसा होता है कि आपकी जो मुख्य परीक्षा होती है वह 75 नंबर की ही ली जाती है। और जो प्रयोग इस परीक्षाएं हैं वह 25 नंबर के लिए जाती हैं और जो आप का फाइनल रिजल्ट होता है। इन दोनों को जोड़कर मिलता है आपको प्रयोग की परीक्षा में कितना नंबर मिलेगा और मुख्य परीक्षा में कितना नंबर मिलेगा दोनों को जोड़ करके आप का रिजल्ट दिया जाता है।

मार्च से लेकर अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं ?

हम दोस्तों आपको हमें बताना चाहते हैं कि परीक्षाएं कब से कब तक चलने वाली है क्योंकि आपको पता है कि कुल 75000 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं। साथ ही सभी विषयों की परीक्षा शुरू होने वाली है। तो यह परीक्षा 2 मार्च में शुरू होगी वह अप्रैल में आधी अप्रैल तक चलने की पूरी संभावना है। क्योंकि सभी छात्रों के अलग-अलग कोर्स हैं अलग-अलग विषय हैं जिस कारण से परीक्षा लंबी चलने की पूरी संभावना है और यह जो परीक्षा है काफी समय बाद ऑफलाइन दी जा रही है। क्योंकि korona के मार के कारण बहुत समय से परीक्षा असाइनमेंट के तौर पर दी जा रही थी या छात्रों को पिछले एग्जाम के आधार पर ही पास किया जा रहा था।

तो छात्रों को अब अपना कमर कर देने की जरूरत है क्योंकि उनका एग्जाम जल्द ही होने वाला है। और एग्जाम ऑफलाइन भी होगा इसकी पूरी गारंटी है इसलिए जो भी छात्र अभी कुछ पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो उनको पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसे ही सेशन 2 साल पीछे चला गया है और अगर एग्जाम में लापरवाही करते हैं या एग्जाम को छोड़ देते हैं तो वे काफी पीछे चले जाएंगे क्योंकि अगर नियम के अनुसार देखें तो छात्रों को 3 साल में ग्रेजुएशन कर लेना चाहिए या नहीं अगर उनका एडमिशन 2020 में हुआ है तो उनको 2023 तक पास कर जाना चाहिए था लेकिन 2022 शुरू हो चुका है और अभी वे पार्ट वन में ही हैं यानी वे समझ सकते हैं कि 2 साल पीछे हैं और अगर वे फिर लापरवाही करेंगे तो और पीछे चले जाएंगे इसलिए सभी को अब ध्यान देने की जरूरत है कि एग्जाम नजदीक आ चुका है तो पढ़ाई शुरू कर दी जाए।

Vksu Part 1 admit card कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों आप चलिए हम बताते हैं कि आपको Vksu Part 1 admit card कैसे डाउनलोड करना है। तो दोस्तों अभी तो एडमिट कार्ड नहीं आया है लेकिन आपको बता देते हैं admit Card आने के बाद डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस क्या है और आप अपने admit Card को मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। आपको सबसे पहले vksu की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना होगा उसके बाद आपको वेबसाइट के ऊपर कहीं या नीचे मैं आपको अपना सेशन खोज लेना होगा आपको कहीं ना कहीं 2020 से 23 का बैनर या कुछ ना कुछ डिस्प्ले हो रहा होगा आपको हो सकता है कि नीचे में ही admit Card डाउनलोड का ऑप्शन दिया हो आपको vksu admit card download लिखा होगा आपको सिंपल ही उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा उसके बाद आपको उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना होगा साथ ही डेट ऑफ बर्थ डाल देना होगा आप का रजिस्ट्रेशन नंबर आप के पंजीयन कार्ड पर दिया होगा जो कि आपको 2021 के लास्ट महीने में एग्जाम फॉर्म के समय दिया गया था आप उसके पंजीयन में से रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर साथ डेट ऑफ बर्थ को डालकर अपना admit card download कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको सिर्फ ही डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो मैं नीचे डायरेक्ट उसका डाउनलोडिंग दे दूंगा जिसमें आपको सिर्फ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीयन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल देना होगा और आपका admit card अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। क्योंकि अभी तो admit card download लिंक नहीं आया है इसलिए मैं नहीं दे पा रहा हूं। लेकिन एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक आते हैं मैं आपको नीचे आर्टिकल ना उसका लिंक भी दे दूंगा।

आखिरी शब्द

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको मैंने अपने इस आर्टिकल में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से जुड़ी जो नई नई अपडेट है। परीक्षा को लेकर उसको देने का पूरा प्रयास किया है, साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड और एग्जाम डेट को भी क्लियर किया है तो आशा करता हूं कि आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर के आपके सारे डाउट दूर हो गए होंगे।

Leave a Comment