Top 3 Web Browser For Android In 2022

Top 3 Web Browser For Android 2022

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास technology से related आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,की आज के समय में Top 3 Web Browser For Android In 2022 कौन है। क्योंकि आपलोग को तो पता है की हम लोग technology की दुनिया में कितना आगे बढ़ चुके है। फिर हम लोग के जीवन का एक अहम हिस्सा हो चुके है मोबाइल फोन। 

और हमलोग उसमे आज कुछ ज्यादा यूज करते है तो वह है internet । इसलिए हमको एक बढ़िया internet experience के लिए एक बढ़िया internet browser की जरूरत होती है। तो आज हम आपको बताते है की एक आज के टाइम में top 3 Browser for android कौन कौन है।

Browser क्या होता है?

दोस्तों हमको किसी भी चीज के अच्छा या खराब के बारे में पता होने से पहले यह पता होने जरूरी है की आखिर वह क्या चीज है और उसका क्या उपयोग है।तो दोस्तों आज के इस modern और technology से भरे समय में सबसे ज्यादा कुछ लोगो की पसंद और जरूरत बन गया है। वह चीज है मोबाइल फोन। और मोबाइल में तो हर कोई चाहता है की वह internet का यूज करे।

क्योंकि दोस्तों इंटरनेट के जरिए आज हम पूरी दुनिया से जुड़ चुके है। हम कुछ देर में जान सकते है। की इस दुनिया में क्या चल रहा है। अगर हमे कुछ जानकारी साँझा करना हो या कुछ भी इंटरनेट संबंधित काम करना हो तो हमे उसके लिए एक अच्छे ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इसके जरिए हमारा जो experience है वह तो बेहतर हो ही जाता है साथ ही हमारा जो भी काम होता है। वह भी अच्छे तरीके से होता है।

तो चलिए आपको हम बताते है की आज के समय के top 3 browser for android कौन कौन है। तो अगर आपको जानना है तो आप आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Top 3 browser for Android

यह भी पढ़े – पेटीएम से लोन कैसे ले 2022 ?

1. Google Chrome

 दोस्तों सबसे पहले नंबर पर आता है वह ब्राउज़र जिसका उपयोग तो मैं लगभग अपने हर काम के लिए करता हूं। शायद ही मैं किसी काम को दूसरे ब्राउजर के उपयोग से करता हु। उस ब्राइजर का नाम है chrome ब्राउजर । दोस्तों यह ब्राउजर आपको हर किसी के मोबाइल में मिल जायेगा। दोस्तों यह जो ब्राउजर है वह गूगल का प्रोडक्ट हैं यानी इसको गूगल ने ही बनाया है। उसके 5 billion से ज्यादा डाउनोड है google play store पर। यानी आप समझ सकते है की यह कितना बेहतर काम करता है। अगर आप कोई नया मोबाइल को खरीदते है तो आपको यह ब्राउजर पहले से ही उसने इंस्टॉल मिलता है।

दोस्तों आपको इस ब्राउजर में बेहतर features मिलाता है,जो की आपको दूसरे किसी ब्राउजर में भी मिलता है।सबसे पहले तो आपको इसका interface ही काफी बेस्ट मिलता है । जो की आपको यूज करने में ज्यादा आसान बना देता है।ऊपर से आपको इसमें आपका ज्यादा data भी खर्च नही होता है। तो दोस्तों यह जो browser है। वह number 1 पर है।आपको यह जो ब्राउजर है वह पीसी में भी सपोर्ट करता है।

2. Firefox 

दोस्तों दूसरे number पर आता है, वह ब्राउज़र जो की इसका logo जो हैं वह सेम google chrome की तरह ही है। लेकिन आपको इसमें कुछ नए नए चेंज दिखते है जो की इसको अलग बनाते है। आपको इसमें जो भी सिस्टम है वह google chrome से ठीक उल्टा मिलेगा। जैसे की google chrome में आपको new tab का ऑप्शन ऊपर के साइड में मिलता है । तो आपको इसमें new tab का ऑप्शन नीचे की ओर मिलता हैं । दूसरा बात इसमें आपको सर्च का बॉक्स जो है वह नीचे की ओर मिलता है। लेकिन आपको chrome में ऊपर की साइड में मिलता है।

आपको इस browser में भी काफी अच्छा experience मिलेगा। ऐसा नही है की यह कोई खराब browser है आप इसको यूज करे। मैं भी इसको कुछ काम के लिए करता हूं यह भी जो ब्राउजर है वह भी पीसी में support करता है।

3. Samsung Browser 

दोस्तों मेरे को तीसरे नंबर पर सबसे अच्छा ब्राउजर जो लगता है वह है samsung browser। अब ऐसा नही है की आपलोग सैमसंग का नाम सुने तो आपको लगता होगा की यह जो ब्राउजर है वह सिर्फ सैमसंग के फोन में ही सपोर्ट करता है।  यह ब्राउजर सभी मोबाइल में support करता है। दोस्तों यह जो ब्राउजर है वह जितने भी सैमसंग के मोबाइल है आपको वहा पर पहले से ही डाउनलोड मिलाता है। लेकिन अगर आपका फोन दूसरे कंपनी का है तो फिर आपको इसे डाउनलोड करना होगा जो की play store पर मिल जायेगा।

ऐसे तो जितने भी कंपनी के मोबाइल फोन है सभी के न्यू न्यू ब्राउजर आ गए है लेकिन उनमें से बेस्ट जो है वह samsung browser ही है।

इसे भी पढ़े – Pm Kisan Ekyc Login Link

आखिरी शब्द

तो दोस्तों आज मैने आपको बता दिया की आप best top 3 Browser for android । अब आपको सोचना है की आप किस browser को यूज करेंगे।आपको जो भी मैने तीनो ब्राउजर को बताया है । तीनो बढ़िया है। आप किसी को भी यूज कर सकते है।मैंने आपको ऐसे ऐसे ब्राउज़र के बारे में बता दिया है ताकि आपको इंटरनेट को चलने में तो कोई दिक्कत ना हो और आप काफी आराम से अपने काम को कर सके तो आपको मैने best browser for Android in 2022 इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे दी है उम्मीद करता हु की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा। तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करे।

Leave a Comment