Pm Kisan Ekyc Login Link – अब इस नए लिंक से pm kisan kyc पूरा करे।

Pm Kisan Ekyc Login Link

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं,Pm Kisan Ekyc Login Link । के बारे में क्योंकि आपको तो पता ही है कि भारत सरकार ने 2018 से मध्यम और गरीब किसान परिवार के लिए किसान सम्मान निधि योजना का शुरूआत किया था। जिसमे उन्होंने सभी परिवार को हर साल 6000 रुपए यानी प्रत्येक 4 महीने पर 2000 रुपए देने की स्कीम थी। इसमें सरकार के ओर से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने को स्कीम है। जिसका फायदा भारत के बहुत सारे किसान उठा रहे है

दोस्तों आपको बता देना चाहते हैं कि इस स्कीम के तहत अब तक किसान कुल 10 किस्ते उठा चुके हैं और 11 वा किस्त आने वाला है। लेकिन सरकार ने इस बार जितने भी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं सभी के लिए ekyc की प्रक्रिया सुनिश्चित करती है इसके तहत अगर जिस भी किसान का ekyc नहीं हुआ रहेगा तो फिर वह अगला किस नहीं ले पाएंगे यानी kyc कराना अनिवार्य है। तू दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप लोग सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो इसका लाभ आगे उठाने के लिए आप  E KYC PM Kisan Registration Online कैसे करे और पीएम किसान ई केवाईसी PM Kisan e KYC Kaise Kare।

Pm kisan Ekyc क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको हमें बताते हैं कि आखिर Pm kisan Ekyc क्या है ? क्योंकि अगर आप सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर Pm kisan Ekyc क्या है ? क्योंकि इसको जाने बिना आप आगे की प्रक्रिया ठीक से नहीं कर सकते हैं । दोस्तों इस योजना में कहा गया है कि अगर आप पहले से इस योजना के लाभ उठा रहे हैं तो आपको kyc कराना जरूरी है ऑफिस में या होगा कि जो भी आप लाभ उठा रहे हैं उस योजना से आपका आधार नंबर जुड़ जाएगा क्योंकि इसमें बहुत सारे फ्रॉड भी हो रहे हैं जिस को ठीक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाया गया है। इसमें एक बात और कहा गया है कि अगर आपने पहले से अपना kyc करा रखा है तो आप एक बार जाकर फिर kyc कराएं और देखें, कि kyc दोबारा हो रहा है कि नहीं।  अगर दोबारा हो रहा है तो अपना kyc करा ले।

Pm kisan Ekyc को कराने की आखिरी तिथि क्या है ?

दोस्तों जैसे किसी भी काम को करने की एक तिथि होती है एक तरह से समझे तो अगर कोई फॉर्म आता है या कुछ भी आता है तो उसका एक लास्ट डेट होता है उसी तरह से सम्मान निधि योजना के ekyc कराने का भी अंतिम तिथि है अगर आप उससे पहले अपना kyc पूरा नहीं कर आते हैं तो फिर आप आगे की वजह से वंचित रह सकते हैं।Pm kisan Ekyc को कराने की आखिरी तिथि अभी तक तो निर्धारित नहीं की गई है लेकिन आप लोग अंतिम तिथि का इंतजार ना करें अगर आप लोग पहले से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आप लोग आगे गलती ना हो इसके लिए जल्द से जल्द अपना Pm kisan Ekyc को करा लीजिए।

Pm kisan Ekyc को कैसे करें ?

  • दोस्तों आप Pm kisan Ekyc को मोबाइल फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे भी कर सकते हैं ।इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको पता है कि आप वहां पर जाएंगे तो आपसे भी लोग काफी ज्यादा पैसे ले लेते हैं और लोग जानकारी के अभाव में अधिक पैसे दे आते हैं लेकिन आप यह काम को घर बैठे भी कर सकते हैं चलिए आपको बताते हैं कि आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से pm kisan kyc कैसे पूरा करें ?
  • दोस्तों आपको सबसे पहले pm kisan ekyc के ऑफिशल वेबसाईट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। आप google पर  pm kisan ekyc सर्च करेंगे तो आपको यह वेबसाइट मिल जायेगी आप मेरे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी और डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  • वेबसाइट में आपको एक farmer का corner दिखेगा आपको फार्मर वाले को corner के ऊपर क्लिक कर देना होगा। farmer वाले corner के ऊपर क्लिक करते ही आपको kyc का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • kyc वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने aadhar kyc का विकल्प खुल जाएगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं ।
  • उसके बाद आपको अपना aadhar number और captcha code को डालकर के सर्च के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको अपना आधार कार्ड से लिंक नंबर को डालना होगा आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जो आपका नंबर इस योजना में लिंक है आपका वही नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
  • आपको नंबर डालकर सर्च करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको डाल देना होगा। otp को डाल  देने के बाद आपको verify वाले बटन के ऊपर क्लिक करके verify कर देना होगा।
  • दोस्तों अगर आप इसी प्रक्रिया को ठीक से पूरा करते हैं तो आपका जो Pm Kisan Ekyc है वह पूरा हो जाएगा।

Pm kisan Ekyc करने में invalid otp क्यूं दिखा रहा है।

दोस्तों कभी कभी ऐसा हो रहा है कि जब लोग अपना केवाईसी को पूरा कर रहे हैं तो जब अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए वह टीवी को डालते हैं तो उनको invalid otp  दिखा दे रहा है। तो ऐसे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है वह समझ नहीं पा रहा है कि आखिर इस में दिक्कत क्या है तो दोस्तों आपको बताना चाहते हैं कि इसमें कोई कोई दिक्कत नहीं है। बस आपको एक बात का ध्यान ही रखना है कि जो आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है आपका वही मोबाइल नंबर इस योजना से पहले से लिंक होना चाहिए अगर दोनों अलग-अलग है। तो यह प्रॉब्लम आपको दिखेगा तो आपको ऐसा करना होगा कि आपको दोनों नंबर को एक करा देना हो, या तो आपको का आधार कार्ड का नंबर बदल कर के जो योजना में जुड़ा हुआ है उसके सामान कर देना होगा। या योजना से जुड़े नंबर को चेंज करवा देना होगा तो आपका invalid otp वाला प्रॉब्लम दूर हो जाएगा।

Pm Kisan Ekyc Login Link क्या है ?

दोस्तों के लिए बताते हैं कि अगर आपने pm kisan ekyc  को पूरा कर लिया है तो बहुत सारे लोग अपना स्टेटस जानने के लिए वह इसमें login करना चाहते हैं पर भी लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि Pm Kisan Ekyc Login Link क्या है ? आपको हमारे इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना होगा फिर आप डायरेक्ट Pm Kisan Ekyc Login Link पर चले जायेंगे। या दोस्तों अगर आप खुद से Pm Kisan Ekyc Login Link पर जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले
Pm Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना होगा आपको ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको मेनू में CSC KYC  का ऑप्शन दिखेगा आप उसके ऊपर क्लिक करके भी डायरेक्ट Pm Kisan Ekyc Login Link पर जा सकते है।

आखिरी शब्द

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैंने आपको बता दिया कि अगर आप निधि सम्मान योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपको अपना ekyc कराना जरूरी है आपको आज मैं ekyc   से जुड़ी सभी जरूरी बातें छोटी से बड़ी जो भी है जो कि आपको जानकारियों के ।हैं मैंने सबको बता दिया साथ ही मैंने आपको यह भी बता दिया कि आप अपना ही kyc कैसे कर सकते हैं साथ ही आपको मैंने नीचे में Pm Kisan Ekyc Login Link क्या है ? यह भी बता दिए। तो दोस्तों आपको हमारा  आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के बीच भी शेयर करते हैं ताकि आपके संबंध में जितने भी लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो वे कहीं इस खबर से अनजान ना हो ताकि वे इसको पढ़ करके अपना भी kyc करा लें।

1 thought on “Pm Kisan Ekyc Login Link – अब इस नए लिंक से pm kisan kyc पूरा करे।”

Leave a Comment