Cuet 2022 : सीयूइटी के लिए शुरू हो गया आवेदन की प्रकिया – जाने कैसे भरे फॉर्म ?

cuet exam form 2022

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं,की CUET Exam Form 2022 के बारे में। जो की अब शुरू हो चुका है । फॉर्म की डेट घोषित हो चुकी हैं उसके बाद आज से फॉर्म भी भराना शुरू हो चुका है। तो दोस्तों इस बार फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले से अलग तरीके की हो चुकी है क्योंकि हर साल ऐसा होता था कि जो देश की यूनिवर्सिटी में अपना अलग अलग  एंट्रेंस एग्जाम देती थी। आपको सबका अलग अलग  एक्जाम देना होता था लेकिन इस बार सब आपस में मिल चुके हैं । और आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा और आपको सिर्फ एक ही निजाम देना होगा। उसके बाद आप अपने नंबर के अनुसार आपका जैसा मार्क्स रहेगा।उसके अनुसार अपने मर्जी से किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला करा सकते हैं।

दोस्तों को देश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी है जैसे Bhu,Du,Amu,Jnu,Au आपको सबका एंट्रेंस एग्जाम अलग अलग देना होता था । जिससे आपको भी दिक्कत होता था। क्योंकि सबका सिलेबस भी अलग अलग होता था। साथ ही साथ आपको अलग अलग तरीके से तैयारी भी करनी होती थी। लेकिन टाइम तो ज्यादा मिलता नहीं था। क्योंकि सबका exam एक ही टाइम में थोड़ा आगे पीछे होता था। जिस कारण से अब इस समयस्या को दूर करने के लिए अब सभी के एग्जाम की जिम्मेदारी एक विभाग CUET को सौंप दी गई हैं यानी सबका एग्जाम एक ही बार में हो जाएगा। और आपका सिलेक्शन आपका  मार्क्स के अनुसार होगा पर आपका मार्क्स अच्छा रहेगा तो आपको कॉलेज को चुनने की भी आजादी होगी की आप जहां चाहे वहां पर अपना एडमिशन करा सकते हैं।

CUET क्या है ?

दोस्तों सबसे बड़े लोगों को तैयार डाउट है या जो छात्र इस बार एग्जाम का फॉर्म भरने वाले हैं उनको सबसे बड़ा ही डाउट है  की CUET क्या है ? वे इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में है। और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इसका मतलब क्या है एग्जाम फॉर्म किस साइड से बारे में बहुत सारे तुम लोग ऐसे हैं। कि वे लोग अभी तक इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि बीएचयू अपना एग्जाम अलग लेगा और डीयू अपना एग्जाम अलग लेगा। इसी कारण से बहुत सारे लोग दोस्तों अभी तक कंफ्यूजन नहीं है तो आप लोग भी अगर कन्फ्यूजन में है तो आपको हम आज आपका सारा कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं। तो बस इस आर्टिकल को पूरा ठीक से पढ़िए ताकि आपको कोई दिक्कत नहीं होगा।

दोस्तों CUET का मतलब है Central Universities Common Entrance Test । दोस्तों जो भी हमारे देश में यूनिवर्सिटी हैं जो कि central लेना कि वह राज्य के अंतर्गत हैं जैसे कि Bhu,Du,Amu,Jnu,Au इन सभी जो यूनिवर्सिटी इन का पहले एग्जाम का पैटर्न अलग-अलग था। लेकिन दोस्तों को केंद्र सरकार ने सभी को एक साथ एग्जाम लेने के लिए cuet को सौंप दिया है । ताकि सभी यूनिवर्सिटी का अलग-अलग एग्जाम ना देना पड़े । सिर्फ एक एग्जाम से सब का सिलेक्शन हो सके। और दोस्तों यह काफी अच्छी बात है। इससे आपके क्वालीफाई होने के चांस भी बढ़ जाएंगे और आप साथ ही साथ आपका टाइम में भी काफी अच्छा खासा बचत होगा।

दोस्तों हमारे देश के अंदर इस प्रकार के एग्जाम की प्रक्रिया या कोई नई शुरू नहीं हुई है इससे पहले भी बहुत सारे एग्जाम क्यों ऐसी प्रक्रिया है। जो कि सिर्फ एक ही एग्जाम से होती है और आप चाहे तो अपने नंबर के आधार पर देश भर के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। दोस्तों आपने IIT का नाम तो सुना ही होगा। दोस्तों इस के भी एग्जाम की जो प्रक्रिया है वह जो इस समय लागू हुई है। उसी तरह ही है क्योंकि इसमें भी सिर्फ आपको एक ही जाम देना होता है उसके बाद आपको पूरे देश में जितने भी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं अगर आपका मार्क अच्छा आता है। तो आप उसमें अपना एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि आपको इसमें सभी यूनिवर्सिटी का अलग-अलग एग्जाम नहीं देना होता है सिर्फ आपका एक ही एग्जाम होता है करता है कि आप पूरे देश भर में कहीं भी सरकारी कॉलेज में अपना इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं कि नहीं।

दोस्तों इसी प्रकार के एग्जाम की प्रक्रिया NEET मैं भी लागू है जो कि बायोलॉजी का छात्र होते हैं उनके लिए होती है इसमें अब डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं । अब इसमें भी आपको अलग-अलग कॉलेज के लिए अलग-अलग एग्जाम नहीं देना होते हैं सिर्फ आपको एक में एग्जाम देना होता है। और उसी के आधार पर होता है होता है कि आप देश भर के किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की योग्य है। कि नहीं इसमें भी आपको बार बार अलग-अलग एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यानी दोस्तों आपका अब तक तो यह कंफ्यूजन दूर हो गया होगा कि आखिर CUET क्या है और उसको क्यों लाया गया है तो दोस्तों अगर आप का कन्फ्यूजन खत्म हो गया। वह तो चलिए शुरू करते हैं आपको यह बात बताना कि आप लोग इसका एग्जाम फॉर्म कैसे भर सकते हैं। क्योंकि दोस्तों उसका एग्जाम फॉर्म 6 अप्रैल से ही जा रही हो चुका है। तो बहुत सारे छात्रों ने अभी तक फॉर्म भर भी दिया होगा लेकिन अभी तक आपने फॉर्म भरा नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए उसके बाद आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं होंगी

CUET फॉर्म 2022 को भरने के लिए जरूरी doucment।

दोस्तों आपको कोई भी जॉब फॉर्म या कैसा भी फॉर्म भरने के लिए कोई ना कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। ताकि आप लोग उस फॉर्म को भर सकते हैं। तो इस बार भी ड्यूटी का फॉर्म भरने के लिए कुछ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए आपको बताते हैं। कि आपको किस किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है। और आपके पास वह होना चाहिए ताकि आपको एग्जामिनेशन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना हो।

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अगर आप जनरल कैटेगरी से भी लोग नहीं करते हैं तो जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

CUET फॉर्म 2022 को भरने की फीस क्या है ?

दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी एग्जाम फॉर्म भरने की फीस कुछ अलग अलग है क्योंकि हर कैटेगरी के लोगों के लिए अलग अलग चीज होती है तो चलिए जानते हैं। कि इस बार आखिर आपका एग्जाम फीस कितने गांव का रहने वाला है और आप लोग अपने कैटेगरी के अनुसार देख लीजिएगा मैं सभी कैटेगरी का नीचे डाल देता हूं।

General/Unreserved -650

SC/ST/PwBD/Third Gender – 550

CUET फॉर्म कैसे भरे ?

दोस्तों सीईवीटी का फॉर्म भरने के लिए काफी ज्यादा कोई ज्यादा मेहनत वाली काम नहीं है, कि आपको ज्यादा दिमाग लगाना है लेकिन आपको थोड़ा बहुत ध्यान रखना होगा। क्योंकि अगर आप फॉर्म में गलती कर देते हैं। तो बाद में सुधार करने का ऑप्शन मिलेगा या नहीं मिलेगा। यह कोई जरूरी नहीं है इसलिए आप लोग अपना एग्जामिनेशन फॉर्म भरने में कोई गलती ना कीजिएगा। तो आपको हम स्टेप बाय स्टेप इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताने वाले हैं।

  • आपको सबसे पहले cuet की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चले जाना होगा। या आप सीधे गूगल पर सर्च कर सकते है cuet official website तो आपको ऊपर वाली वेबसाइट मिल जायेगी।
  • फिर आपको website पर रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा आपको ऊपर log in का ऑप्शन दिखेगा। आपको उसके ऊपर क्लिक नही करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम पिता का नाम माता का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अपना एड्रेस डाल कर के log in वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना।
  • आपका आईडी बन जाने के बाद आपको दोबारा वेबसाइट पर जाकर के अब login के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • log in हो जाने के बाद आपको अब अपना एप्लीकेशन को भरना शुरू कर देना होगा। आपको अपना कोर्स को सिलेक्ट कर लेना होगा।
  • फिर आपको आपका फोटो और sign को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको आपका fee payment कर देना होगा आपको आपका पेमेंट show हो जाएगा। फिर आपको upi,netbanking,debit card के जरिए पेमेंट कर सकते है।
  • सभी काम को पूरा कर देने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन का प्रिंट आउट कर लेना होगा।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बता दिया कि आप लोग किस प्रकार CUET 2022 का फॉर्म कैसे भरे ?
आपको मैंने सब कुछ बता दिया को फॉर्म को भरने के लिए जरूरी doucment क्या क्या है ? और fee कितना लगेगा। मैंने आपको फॉर्म भरने से लेकर प्रिंट करने तक का सभी प्रक्रिया को बता दिया है ताकि आपको कोई भी परेशानी नहीं हो फॉर्म को भरने में । तो दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के बीच भी शेयर कर सकते हैं।

1 thought on “Cuet 2022 : सीयूइटी के लिए शुरू हो गया आवेदन की प्रकिया – जाने कैसे भरे फॉर्म ?”

Leave a Comment