नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,phonepe term life insurance के बारे में की आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से phonepe का उपयोग करके term life insurance ले सकते है। दोस्तों term life insurance आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखता है। और इससे आप भी अपने परिवार की ओर से बिलकुल टेंशन फ्री रह सकते हैं। अगर आप अपने घर में अकेले कमाने वाले इंसान है,आपके पूरे परिवार का भार आपके ऊपर है।तो आपके लिए यह term life insurance बिल्कुल जरूरी है। यह आपके परिवार को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। क्योंकि दोस्तों सोच देगी है कि अगर आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारी आपके ऊपर है और अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपका पूरा परिवार पूरी तरह से अकेला पड़ जाएगा और उनकी खर्च कौन उठाएगा आप खुद ही हवा तो सोच सकते हैं कि आपका परिवार आपके बाद पूरी तरह से अकेला पड़ जाएगा। तो आपके इस समस्या को पूरी तरह से जड़ से दूर कर देगा यह phonepe का term life insurance , अगर इसके धारक की किसी कारणवश मृत्यु भी हो जाती है तब भी यह term life insurance परिवार की राशि देता है। जो की उनके फ्यूचर के लिए बहुत ही जरूरी है। साथ ही साथ दोस्तों यह हेल्थ में भी जरूरी आता हैं यानी आपकी बीमारी के समय भी यह आपकी सहायता करेगा। यानी आपका इस term life insurance के द्वारा आपका health insurance भी हो जायेगा।
आज हम आपको इस insurance से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं जैसे की आप इसको कैसे खरीद सकते हैं उसके लिए आपको क्या क्या डाउकमेंट देने होंगे। साथ ही इसको crite area क्या है इसको खरीदने का तो आप लोग को अगर इस term life insurance को लेना है तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इसको पढ़ने के बाद आपका सारा समस्या दूर हो जायेगा।
यह भी पढ़े – पेटीएम से लोन कैसे ले 2022 ?
Phone pay term life insurance क्या है ?
दोस्तों यह एक प्रकार का बीमा है आपने इससे पहले बहुत तरह के बीमा के बारे में सुना होगा जैसे की हो गया lic और भी बहुत तरह के बीमा आपको बाजार में मिल जायेंगे । वैसे ही यह भी एक तरह का बीमा हैं आपको इसमें कुछ वर्ष का निश्चित कवरेज देती है। अगर इस बीमाधारक का पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी कारणवश से उसकी मृत्यु हो जाती हैं। तो बीमाधाराक ने जिस व्यक्ति को नामित किया होगा । नामित व्यक्ति को एकमुश्त राशि भुगतान किया जाता हैं । तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर यह क्या है ?
Comprehenshive term life insurance क्या हैं?
दोस्तों आपको बाजार में एक और दूसरा तरह का इंश्योरेंस की बात सुनने को मिलती होगी वह है Comprehenshive term life insurance तो आपको अब यह डाउट होगा की आखिर यह क्या है? तो चलिए आपको बताते है।कंप्रीहेंशिव टर्म लाईफ इंश्योरेंस एक लॉन्ग टर्म लाईफ कवर बीमा प्लान हैं एक तरह से बोले तो यह आपके जीवित रहने के बाद अगर आप इस बीमा को कराते हैं तो आप के मर जाने के बाद जो आपके परिवार वाले हैं उन को इसका लाभ मिल पाता है। आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे । जो बीमित व्यक्ति के मृत्यु पर नामित व्यक्ति को एकमुश्त राशि का भुगतान की गारंटी देता हैं । आपको अब बीच में कुछ नही मिलने वाला है जैसे कि बीमारी के समय तो आपको यह एक इसमें दिक्कत लग रहा होगा।
phonepe terms life insurance nomini को कैसे मिलता है ?
दोस्तों आपको तो इस दुनिया में बहुत तरह के चीजें मिलती हैं एक ही चीज आपको बहुत जगह मिल जाती है वैसे ही दोस्तों आपको terms life insurance भी बहुत जगह मिल जाता है। तो दोस्तों यहां पर हम लोग phonepe terms life insurance लिए हुआ हैं। तो चलिए दोस्तों आपको हम बताते हैं कि आपको इस इंश्योरेंस को आपके नॉमिनी को लेने के लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होता है ? ताकि आप उन सभी डॉक्यूमेंट को अपने पास रेडी रख लें क्योंकि अगर आपके पास वह सभी डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो आप इस इंसुरेंस को क्लेम नहीं ले पाएंगे।
- Claim statement form ( दोस्तों आपको इस फोन को डाउनलोड करना होगा आप जब इसको लेने चलेंगे, तो कंपनी आपको इसको डाउनलोड करने को बोलेगी तो आपको उसको डाउनलोड करके रख लेना होगा )
- बीमा धारक का पैन कार्ड
- बीमा धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र
- मतदाता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक रहना चाहिए
- नॉमिनी का बीमा धारक से संबंध के लिए कोई एक प्रमाण पत्र
- नॉमिनी के बैंक का पासबुक
phonepe terms life insurance लेने के फायदे।
दोस्तों हम यहां पर phonepe terms life insurance को लेने वाले हैं। तो दोस्तों हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस इंसुरेंस को लेने से मैं क्या-क्या फायदा मिलता है. जो कि आपको दूसरे इंश्योरेंस भी नहीं मिलने वाला है क्योंकि दोस्तों आपको इसके अलावा ही बहुत सारे कंपनियां हैं जो आपको काफी अच्छा इंसुरेंस का ऑफर प्रदान कर रही है । तो आखिर हम लोग phonepe terms life insurance मैं कुछ फायदा देखेंगे तभी तो इसको लेंगे तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको इसमें लेने से क्या क्या फायदा मिलने वाला है।
- दोस्तों यहां काफी अच्छा वित्तीय सहायता प्रदान करता है क्योंकि जो बीमा धारक है। उसके बाद जो इसके नॉमिनी हैं उनको काफी ज्यादा वित्तीय सहायता मिलता है।
- धारा 80c के तहत tax में भी काफी छूट मिलता है।
- यह कई बीमारियों में भी कवर करता है अगर बीमा धारक की कोई बीमारी हो जाती है तो आप अपने बीमा को जीवित रहते ही क्लेम कर सकते हैं।
- इस इंश्योरेंस को लेना काफी आसान है अब घर बैठे हैं या इंसुरेंस ले सकते हैं।
phonepe terms life insurance में क्या क्या कवर किया जा सकता हैं ?
दोस्तों चलिए आपको बताते हैं कि इस phonepe terms life insurance लेने के बाद आपकी बीमा कवर कर सकते हैं। यानी आपको किस किस चीजों पर आप अपने बीमा को तोड़ कर के पैसे ले कर के अपना वह काम कर सकते हैं।
- दोस्तों अगर बीमा धारक आत्महत्या कर लेता है तब भी जो उसके नॉमिनी हैं उनको बीमा का पूरा पैसा मिल जाता है।
- अगर बीमा धारक की प्राकृतिक रूप से भी मौत होती है तब भी नॉमिनी को पैसा मिल जाता है।
- अगर बीमा धारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को तुरंत ही पैसा मिल जाता है।
- अगर बीमा धारक की हत्या कर दी जाती है इस स्थिति में भी नॉमिनी को पैसा मिल जाता है।
- अगर बीमा धारक की प्राकृतिक आपदा से मौत हो जाती है तब भी बीमा धारक के नॉमिनी को पैसा दे दिया जाता है।
phonepe terms life insurance को कैसे लें ?
दोस्तों हमने आपको इस इंश्योरेंस से संबंधित काफी ज्यादा जानकारी दे दी है तो अब बारी है कि आपको हम बताएं कि आप इस इंसुरेंस को कैसे ले सकते हैं क्योंकि सबसे जरूरी काम तो वही है कि आप इस इंसुरेंस को ले क्योंकि अब इसके बारे में सिर्फ जानकारी रखेंगे तो उससे कुछ ज्यादा फायदा तो होगा नहीं इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है तो आपने जनकारी तो ले लिए तो अब चलिए हम बताते हैं कि आप phonepe terms life insurance को कैसे ले सकते हैं।
- दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में phone pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना लेना होगा। अगर आपके पास पहले से ही डाउनलोड है तो काफी अच्छी बात है तो आपको phonepe को खोल लेना होगा।
- आप aap में थोड़ा नीचे की हो जाएंगे तो आपको insurance का ऑप्शन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा। आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा term life का आपको उसके ऊपर क्लिक करना आऊंगा तो आपके सामने एक नया tab खुल जाएगा।
- आपको नए tab में जाने के बाद नीचे एक ऑप्शन दिखेगा get new plan आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर आपको get started के ऊपर क्लिक कर देना होगा तो आपके सामने फिर एक नया tab खुल जाएगा।
अब आपको यहां पर अपना पर्सनल डिटेल भरना होगा।
- Date of birth
- Area pin code
- Gender
- Education qualification
- Employed
- Annual income
- दोस्तों इतना भरने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखाएगा view plan आप को उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक नया tab खुल जाएगा। आपको वहां पर select plan के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- आप जितने वर्ष का term plan को लेना चाहते हैं और कितने वर्ष तक life cover करना चाहते है तथा प्रीमियम भुगतान annual , monthly को चुनकर आगे select plan पर क्लिक करें ।
- Additional details को भर दें होगा उसके बाद आपको proccesd के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- Phone pay भुगतान का ऑप्शन आता है pay करते ही सफलता पूर्वक हो जाएगी
- ईमेल आईडी के द्वारा आपके पॉलिसी के डॉक्यूमेंट को आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है।
- इतना कर लेने के बाद Phonepe term life insurance को तुरंत ही लागू कर दी जाती हैं ।
इसे भी पढ़े – Pm Kisan Ekyc Login Link
आखिर शब्द
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको phonepe terms life insurance के बारे में सब कुछ जानकारी दे दी है मैंने आपको इस इंश्योरेंस से संबंधित जो भी छोटी से बड़ी जानकारी थी मैंने आपको दी है मैंने आपको इस इंश्योरेंस के घाटे फायदे सभी के बारे में बता दिया है साथ ही आप इस इंसुरेंस को कैसे ले सकते हैं मैंने आपको यह भी बता दिया है मैंने आपको यह भी बता दिया है कि आप लोग इस इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर कर सकते हैं तो उम्मीद करता हूं कि आप की पूरी जानकारी हो गई होगी तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप लोग इसको अपने दोस्तों के बीच में शेयर कर सकते हैं ताकि जिन को इसकी जरूरत हो वह इसे ले सकें।