नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,Whatsapp Message Reaction feature के बारे में जो की इस समय काफी ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है।दोस्तों आपको तो पता ही है की आज के समय में लोग जायदा बाते अब मैसेज के द्वारा ही कर लेते हैं। क्योंकि अब जायदा से ज्यादा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ऐप आ चुके है। जिनके द्वारा आप बाते कर सकते है। साथ ही साथ आप चैट भी कर सकते हैं जो की इस समय लोगो के द्वारा सबसे जायदा पसंद किया जाता है।अब आज के समय में लोग चैट करने के साथ ही साथ बहुत सारे चीजें उसमे करते रहते हैं।
जैसे कि लोग कुछ emogi भेजते हैं कुछ बातों पर अपना रिएक्शन देते है। फोटो को भी भेजते है। तो आप समझ सकते है की लोग चैट करने के साथ साथ बहुत सारे चीज होती रहती है। अब आज हर कोई चैट करना चाहता हैं। क्योंकि अब लोग अगर कॉल करने लगे तो कितना टाइम निकला करके कॉल करेंगे। इसलिए आज के लोग जायदा से ज्यादा चैट को ही पसंद करते हैं। दोस्तों आपको तो पता ही है की चैट के मामले में सबसे जायदा आगे कोई ऐप है तो वह है whatsapp । क्योंकि यह बहुत समय से लोगो को पसंद रहा है लोग व्हाट्सएप के जरिए बहुत सारी बातें करते रहते हैं क्योंकि दोस्तों व्हाट्सएप कोई यूज़ करना भी काफी सिंपल है क्योंकि आप उसको ऑफलाइन भी ओपन करके अपनी बातों को भेज सकते हैं। जब आप ऑनलाइन आएंगे तो आपकी बातें या फोटो कुछ भी है सब चली जाएंगी। जिस कारण से व्हाट्सएप को तो पता ही है कि लोग इतना बेसब्री से व्हाट्सएप अच्छे तरीके से उपयोग करने का इंतजार करते रहते हैं। जिस कारण व्हाट्सएप भी अपने platform बदलाव करता रहता है और नई नई चीजों को ऐड करता रहता है।
तो दोस्तों आज हम आपको इसी नए फीचरकाफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,Whatsapp Message Reaction feature के बारे में बताने वाली जो कि व्हाट्सएप में सभी के लिए अप्लाई कर दिया है अगर आपने व्हाट्सएप का ऐप को अपडेट कर दिया होगा तो आपको भी यह काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,Whatsapp Message Reaction feature फीचर मिल गया होंगे तो चलिए बताते हैं कि काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है, Whatsapp Message Reaction feature को किस प्रकार से उपयोग करना है।
Whatsapp Message Reaction feature क्या है ?
दोस्तों को व्हाट्सएप के अलावा भी बहुत सारे ऐप में चैट को किया होगा जिसकी इंस्टाग्राम फेसबुक और भी बहुत सारे ऐसे फैंस पर चैट का ऑप्शन है तो अपनी चैट को किया होगा तो आपने एक बात को गौर किया होगा कि आप जब बात करते हैं। तो किसी ने आपको कुछ लिखकर भेजा या अपने किसी को कुछ लिखकर भेजा। तो अगर मान लो जी आपको उसकी बात अच्छी लगती है तो हम उस चैट पर या उस बात पर अपना रिएक्शन देते हैं। जो कि बिना लिखे हुए इमोजी के जरिए दे देते हैं अब आपको हर ऐप के emogi मिल जाती है जिसको आप रिएक्शन के लिए उपयोग कर सकते है।
फोटो इमोजी बहुत तरह को हो सकती है। जैसे कि दिल को इमोजी ❤️ yo की इमोजी? प्रणाम की इमोजी ? लाइक कि इमोजी ? चुटकुले की तरह इमोजी ? हंसी की तरह इमोजी? रोने की इमोजी ? और भी बहुत प्रकार की इमोजी है। जिसको सभी ऐप चैट करते समय उस पर एक्शन देने के लिए आपको देते हैं लेकिन दोस्तों आपने एक बात को देखा होगा कि आप फीचर आपको फेसबुक पर मिल जाएगा। आपको या फीचर इंस्टाग्राम पर भी मिल जाएगा लेकिन आपको यह फीचर व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं था।
अगर आप किसी से व्हाट्सएप पर बात कर रहे हैं और आप को किसी ने कुछ कर लिख कर भेजा तो आपको उसके चैट का रिएक्शन देने के लिए हमें और से कुछ लिखकर भेजना पड़ता था। यानी आप उसको सिर्फ इमोजी के जरिए उस पर रिएक्शन नहीं दे सकते थे कि आपको इन इमोजी को डायरेक्ट भेजना पड़ता था। तो दोस्तों व्हाट्सएप ने अब अपने आप में इस फीचर को भी ऐड कर दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि आप लोग किस प्रकार से Whatsapp Message Reaction feature उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –Ipl 2022 को देखते देखते पैसा भी कमाए ?
Whatsapp Message Reaction feature को कैसे उपयोग करे ?
- दोस्तों आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर देना होगा क्योंकि दोस्तों कोई भी एक नया फीचर आता है तो आपको उस ऐप को अपडेट कर लेना होता तभी आप के ऐप में वह फीचर जोड़ पाता है। तो आपको सबसे पहले ही काम करना है कि आप व्हाट्सएप को जाकर के प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से उसको अपडेट कर लेंगे।
- दोस्तों उसके बाद आपको व्हाट्सएप ऐप को खोलना है आपको व्हाट्सएप ऐप में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा आपको जैसा व्हाट्सएप था पहले वैसा नहीं दिखेगा। तो आपको किसी का एक चैट खोल लेना होगा जिस पर आपको यह देखना है कि आपने फीचर मिला है कि नहीं।
- दोस्तों अगर आपने किसी का चैट खोल लिया होगा तो आपको या लिखा होगा कि आपने कुछ उसको लिख कर भेजा है या उस व्यक्ति ने आपको कुछ लिख कर भेजा है। यानी आपके बीच में बातें हुई होंगी। आपका चैट नया हो या पुराना आप किसी पर भी इस फीचर को देख सकते हैं कि काम कर रहा है कि नहीं।
- दोस्तों आपने किसी को कुछ लिख कर भेजा है आपको उस बात पर यानी उस पूरे टेक्स्ट पर डिलीट कर देना है और कुछ देर तक लिखिए रहना है तो आपके सामने एक पॉपअप सा खुलेगा और थोड़ा नीचे में आपको कुछ इमोजी दिखेंगे जो कि आप उस पर क्लिक करेंगे तो फिर चैट के नीचे वह जुड़ जाएगा।
- दोस्तों आप इसको दूसरे के आए हुए मैसेज पर भी अप्लाई करके देख सकते हैं जब किसी के मैसेज पर आप कुछ देर तक क्लिक की रहेंगे तो आपके सामने पॉप अप सा खुलेगा और आपको नीचे में कुछ इमोजी दिखेंगे इस पर क्लिक करेंगे तो वह उस व्यक्ति के चैट करने से जुड़ जाएगा।
- यानी दोस्तों इसका यह मतलब हुआ कि आप जिस इमोजी को चैट पर रिएक्ट करेंगे तो आपको उसका चैट आपको किस प्रकार का लगा है सामने वाला व्यक्ति को पता चल जाएगा। यानी अगर आप कुछ लिखकर नहीं भेजते हैं बस रिजेक्ट कर देते हैं तो लोग आपकी बातों को समझ जाएंगे और उसे चैट करने में काफी मजा भी आता है।
इसे भी पढें-2022 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
आखिर शब्द
तो दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में मैंने आपको बता दिया कि व्हाट्सएप के नए फीचर Whatsapp Message Reaction feature को आप किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। मैंने आपको सबसे पहले इस फीचर के बारे में बता दिया कि आखिर वह फीचर किया और फिर मैंने उस फीचर को अपने-अपने इस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में भी बता दिया है। तो दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा वह तो आप इसको अपने दोस्तों के बीच में भी शेयर कर सकते हैं। क्योंकि हो सकता है बहुत सारे लोग इस फीचर को नहीं जानते होंगे लेकिन इस आर्टिकल को पढ़कर के वह भी अपने ऐप को अपडेट करके इस फीचर का उपयोग करना शुरू कर देंगे।