नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है, की हम लोग किस प्रकार से एक अपना ऑनलाइन Zero Balance saving account को pnb यानी punjab national bank में खोल सकते है।
दोस्तों आपलोगो को तो पता ही है की इस समय korona virus का कहर फिर से शुरू हो गया है,और इस समय यह हाल है की हमलोग घर से निकल कर के बाहर नहीं जा सकते है। घर में रहना जरूरी हो गया है नहीं तो बाहर निकलने में तो बहुत खतरा है।
और हम भले ही कही भी न हो लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी चीज जो होता है वह होता है पैसा। और आज के समय तो कैश का जमाना तो लगभग खत्म ही हो गया है। इसलिए आज के समय में बैंक अकाउंट का होना जरूरी है ताकि हमारा कोई भी काम हो उसको हम घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकें।
तो आज सभी को एक दूसरे से दूर रखने के लिए एक जरूरी चीज हो गया है की हम लोग ऑनलाइन पेमेंट करे इससे यह होगा की हम अपनी जरूरतों को दूर से ही पूरा कर सकते है जैसे की अगर हमे कुछ खरीदना हो तो हमे बिना बाहर निकले ही ऑनलाइन किसी भी समान को खरीद सकते है और वह समान सीधे हमारे घर चला आएगा।
इसलिए अब सभी के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी हो गया है,क्योंकि अगर बैंक अकाउंट होगा तो हम अपना आधा से ज्यादा काम घर बैठे ही कर सकते है।इसलिए अब हमको अगर अपना saving account खुलवाना है तो फिर हम बैंक में जाना परेगा। लेकिन अब बैंक वालो ने कुछ नए फीचर्स को लॉन्च किया है जिसके जरिए हम अब घर बैठे ही अपना एक online zero balance saving account open कर सकते है।
तो आज हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह से pnb me online zero balance saving account खोल सकते है।
यह भी पढ़े – फोन पे से लोन कैसे लें 2022 ?
Punjab National Bank में online account open करने के तरीके
दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपका age 18 + होना चाहीए । और आपका pan card और aadhar card होना चाहीए नही तो आप फिर अकाउंट नही खोल सकते है।
Step 1
दोस्तों आपको pnb में online zero balance saving account खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी एक browzer में जाना होगा फिर आपको वहा पर जाकर के सर्च करना होगा – pnbindia.in । आपको सबसे पहले इस वाली वेबसाइट पर चला जाना होगा।
Step 2
आपको इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर में three line दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन खुलेंगे उसमे से एक ऑप्शन होगा online services का आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा। उसके बाद फिर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे । उसने से आपको एक ऑप्शन दिखेगा online saving account का आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
Step 3
जब आप online saving account के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक होगा apply for saving account और दूसरा ऑप्शन दिखेगा resume application तो अगर आप पहली बार इसको खोल रहे है तो आपको apply for saving account के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
apply for saving account के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको दो तरह के saving account खोलने का option दिखेगा एक होगा unnati saving account और दूसरा होगा power saving account अगर आप male है तो आपको power saving account के ऊपर क्लिक करना होगा।
Step 4
उसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपका mobile number और email id मांगेगा आपको उसको फिल कर देना होगा । उसके बाद बाद आपके नंबर पर एक otp आयेगा जिसको फिल करने के बाद फिर आपको नीचे submit के बटन के ऊपर क्लिक करना होगा। तो आपसे आपका आधार कार्ड का नंबर और पैन कार्ड का नंबर डालना होगा।
Step 5
उसके बाद आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक होगा उसपर एक otp आएगा जिसको आपको फिल कर देना होगा उसके बाद आपको एक नया पेज पर ले जाएगा । उसके बाद आपसे आपका कुछ बेसिक details पूछेगा जिसको आपको फिल कर देना होगा।
Basic information fill करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा एक होगा वीडियो kyc का और एक रहेगा otp based account का आपको अपनी मर्जी से किसी एक को सिलेक्ट कर के अकाउंट ओपन कर लेना होगा।
Step 6
अगर आप otp based account को चुनेंगे तो आपको आपके आधार कार्ड के otp से अकाउंट खोल दिया जाएगा यह काम तुरंत होता है। लेकिन आपको अपने ब्रांच में जाकर के एक साल के अंदर अपना kyc करा लेना होगा।
वीडियो kyc वाला account में टाइम लगता है लेकिन आपको फिर ब्रांच नही जाना होगा ।
आखिरी शब्द
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मैं आपको इस आर्टिकल से pnb me online zero balance saving account kaise open kare इसका पूरा जानकारी मिल गया होगा।तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करें।
2 thoughts on “Punjab National Bank (Pnb) में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें-2022 में ?”