अब सिर्फ 1 मिनट में पेटीएम से खरीदे बाइक insurance | Paytm se bike insurance kaise kare

Paytm se bike insurance kaise kare

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,Paytm se bike insurance kaise kare क्योंकि दोस्तों आपको तो पता है कि भारत में बाइक का डिमांड कितना ज्यादा है और आज भारत में मोटरसाइकिल का इतना ज्यादा क्रेज है। कि हर साल 3.5 करोड़ से भी ज्यादा बाइक की बिक्री पूरे भारत में होती है। तो दोस्तों अगर हम लोग बाइक खरीदते हैं तो उसका insurance भी कराना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर हमारी बाइक के साथ कुछ हो जाता है। तो insurance अगर रहता है तो हम safe रहते हैं। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कि आप लोग किस प्रकार से सिर्फ घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन के जरिए Paytm se bike insurance kaise kare ? दोस्तों इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर बैठे सिंपल ही अपने मोबाइल फोन की मदद से ही अपने बाइक का insurance कर लेंगे, तो दोस्तों आप लोग ही हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आपको हम आज Paytm bike insurance policy को समझाते हुए आपको insurance करने तक की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

दोस्तों आप लोगों ने पेटीएम का उपयोग तो किया ही होगा वह सकता है बहुत सारे लोग जो कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। लगभग सभी लोग पेटीएम के बारे में तो जानते ही होंगे आप लोगों ने आज तक पेटीएम के जरिए बिल पेमेंट किया होगा पैसे को ट्रांसफर किया होगा। लेकिन आप लोगों ने आज तक पेटीएम के जरिए इसके अलावा कुछ नहीं किया होगा, जो कि आप लोगों को आज जानना है क्योंकि दोस्तों आप यह बात नहीं जानते हैं कि आप एटीएम के जरिए पेमेंट ट्रांसफर के अलावा भी बहुत सारा काम कर सकते हैं। जिसमें आपको bike insurance , car insurance, life insurance , health insurance और भी बहुत सारे हैं इंसुरेंस के ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाते हैं। जो कि आपको हम आ गए थे आर्टिकल में बताने वाले हैं लेकिन आपको आज हम इतना बताने वाले हैं कि आप किस तरह से paytm के जरिए bike insurance कर सकते है।

Bike insurance क्यों जरूरी है ?

हम दोस्तों यहां पर बहुत सारे लोगों को यह भी समस्या होती है या उनको या समझ में नहीं आता है। कि आखिर वह bike का insurance क्यों करें आखिर बिना इसके किए भी हम bike को चला ही सकते हैं। तो दोस्तों आपको तो पता है कि जिस तरह से हम लोग अपने जीवन का बीमा कराते हैं जिसे लोग लाइफ इंश्योरेंस करते हैं। उसी तरह से दोस्तों bike का भी बीमा कराना जरूरी होता है और अगर हम बाइक का बीमा कराते हैं तो उसे हम बाइक इंश्योरेंस कहते हैं।

आपका बाइक इंश्योरेंस कराना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर मान लीजिए आपके बाइक का कुछ दुर्घटना में या किसी भी तरह से गाड़ी की छत्ती हो जाती है। तो उससे हमको बहुत बड़ा नुकसान होगा और हम को उस नुकसान की भरपाई खुद ही सहना होगा। लेकिन दोस्तों अगर वही हमारे bike का इंसुरेंस हुआ है। तो हमें उस नुकसान का भरपाई कंपनी के द्वारा हो जाता है जिससे हमें कोई दिक्कत भी नहीं होता है और हम लोग अपना नुकसान रिकवर भी कर सकते हैं। तो दोस्तों जहां तक आप लोग समझ गए होंगे, कि आखिर किसी भी बाइक का इंश्योरेंस कराना क्यों जरूरी है तो अगर आप यह बात समझ गए हैं तो अब चलिए हम बात करते हैं कि आप लोग इंश्योरेंस कैसे करेंगे ?

Bike insurance कहां कहां हो सकता है ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में तो हम आपको यह बात बताने वाले हैं कि आपलोग किस तरह से Paytm se bike insurance kaise kare लेकिन दोस्तों आपको यह बात तो पता ही होगा कि बाइक इंश्योरेंस के और भी बहुत सारे कंपनियां ऑप्शन देती हैं। तो हम लोग पेटीएम से ही बाइक का इंश्योरेंस क्यों करने वाले हैं यह बात तो आपको आगे बताएंगे ही कि आखिर पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस करने के क्या फायदे हैं ? लेकिन चलिए आपको उससे पहले हम कुछ और कंपनीज का नाम बता देते हैं जिसके जरिए आप लोग अपने bike का इंश्योरेंस कर सकते हैं।

Bike Insurance Company की लिस्ट

  1. IFFCO Tokio General Insurance
  2. Royal Sundaram General Insurance
  3. The Oriental Insurance Company
  4. HDFC ERGO General Insurance
  5. Universal Sompo General Insurance
  6. Tata AIG General Insurance
  7. The New India Assurance
  8. SBI General Insurance
  9. Bajaj Allianz General Insurance
  10. Future Generali India Insurance
  11. Bharti AXA General Insurance
  12. ICICI Lombard General Insurance
  13. Liberty General Insurance
  14. Cholamandalam MS General Insurance
  15. National Insurance Company
  16. Edelweiss General Insurance
  17. Reliance General Insurance
  18. Acko General Insurance
  19. United India Insurance Company
  20. Kotak Mahindra General Insurance
  21. Go Digit General Insurance
  22. Magma HDI General Insurance
  23. Shriram General Insurance
  24. Navi General Insurance

यह भी पढ़े – पेटीएम से लोन कैसे ले 2022 ?

Paytm पर ही बाइक insurance क्यों करें ?

दोस्तों चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर आप पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस करते हैं तो उसके क्या-क्या फायदे हैं क्योंकि आपको तो मैंने ऊपर बहुत सारी कंपनी के लिस्ट भी शेयर कर दिया कि जिसके जरिए आप लोग अपने बाइक का इंश्योरेंस कर सकते हैं। लेकिन शायद आपको बताते हैं कि आखिर आप लोग पेटीएम से ही बाइक का इंश्योरेंस क्यों करेंगे ?

  • दोस्तों आपको तो पता है कि paytm में बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं, यही नहीं अगर आप इस पर अपने bike का insurance करते हैं तो आप पूरी तरह से बेफिक्र रहेंगे कि आपने कहीं गलत जगह इंश्योरेंस नहीं किया ।

  • पेटीएम पूरी तरह से safe platform है आप आप इस पर अगर अपना भाई का इंश्योरेंस करते हैं तो आपका पेमेंट से लेकर के सभी प्रक्रिया पूरी तरह से पेटीएम में ही होगी या नहीं आप पूरी तरह से अपने आप को safe फील करेंगे।

  • दोस्तों पेटीएम पर बाइक का इंश्योरेंस करना काफी आसान है और इस पर इंसुरेंस काफी जल्द हो जाता है। अगर आप अपने बाइक का इंश्योरेंस ऑफलाइन तरीके से करते हैं तो आपका यह प्रक्रिया काफी ज्यादा लंबा हो जाता है लेकिन पेटीएम पर इंश्योरेंस करना बहुत ही आसान है और बहुत जल्द होता है।

  • दोस्तों साथ ही साथ पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस का पैसा तुरंत ही मिल जाता है अगर आपके बाइक के साथ कोई छती होता है। और आप तुरंत अपने पैसे को यानि अपने बीमा को तोड़ करके पैसा लेना चाहते हैं तो आपका पैसा तुरंत ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाता है इसमें भी आपको ज्यादा टाइम नहीं लगता है।

Paytm पर बाइक insurance करने के फायदे

दोस्तों आप लोग जान गए है की आखिर पेटीएम से ही आखिर बाइक इंश्योरेंस क्यों करना है? तो चलिए अब आपको हम बताते हैं कि आखिर पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस कराने के क्या-क्या फायदे हैं। जो कि आपको पेटीएम के अलावा और कहीं नहीं मिलने वाला है, ताकि आप लोग पेटीएम पर ही बाइक इंश्योरेंस कराना सही समझे।

  • दोस्तों पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस कराने का सबसे पहला फायदा यह है, कि अगर मान लीजिए किसी दुर्घटना बस के बाइक का कुछ अति होता है तो सारा नुकसान का भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा ले सकते हैं।

  • अगर आपके बाइक का दुर्घटना में छाती तो हुआ ही है साथ ही मान लीजिए अगर सामने वाला कोई क्षतिग्रस्त हुआ है। और वह अपने इलाज के लिए अपने वाहन के लिए भरपाई की मांग करता है। तो इसकी भरपाई भी बीमा कंपनी के द्वारा ही होगा यानी आप पूरी तरह से वित्तीय समस्या से सुरक्षित रहेंगे।

  • दोस्तों दुर्घटना के दौरान अगर आपको या सामने वाले व्यक्ति किसी को भी किसी प्रकार की चोट लगी है। तो उन दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जो भी खर्च होंगे वह बीमा कंपनी के द्वारा ही मिलेगा यानी आप समझ सकते हैं। कि आपको इसमें काफी ज्यादा फायदा होने वाला है कि आप के ऊपर कोई भी बोझ नहीं आयेगा।

  • अगर आपकी गाड़ी कहीं क्षतिग्रस्त या चोरी हो जाती है तो उसका नुकसान का राशि भी बीमा कंपनी के द्वारा ही भरा जाएगा तो आप इस से भी बच सकते हैं।

  • दोस्तों आप लोगों ने देखा हुआ कि अक्सर बहुत सारे लोगों का ट्रैफिक पर जब गाड़ी पकड़ आता है। तो बीमा ना होने के कारण भी उनका चालान कट जाता है लेकिन अगर आपके पास यह insurance होगा तो आप चालान से भी बच सकते हैं।

Paytm बाइक inuarance प्राइस लिस्ट

दोस्तों bike भी बहुत तरह के होते हैं। जैसे कि बाइक में भी cc होता है जो कि बाइक की क्षमता को बताता है। तो सबसे कम क्षमता वाला बाइक 75 सीसी से कुछ कम का आता है और पेटीएम पर 75 सीसी से कम वाले बाइक से भी इंश्योरेंस का शुरुआत हो जाता है। तो चलिए आपको हम पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस का प्राइस लिस्ट बता देते हैं।

दोस्तों पेटीएम पर बाइक इंश्योरेंस का प्राइस ₹750 से शुरू हो जाता है और यह आपके बाइक का cc के अनुसार घट बढ़ सकता है तो चलिए आपको एक लिस्ट के जरिए हम सभी प्राइस को बता देते हैं।

दोस्तों आपको जो ऊपर प्राइस का लिस्ट बताया गया है या हमेशा एक समान नहीं रहता है हो सकता है अभी जो आप लिस्ट देख रहे हो कभी घट बढ़ भी सकता है। तो आप लोग जब भी इंश्योरेंस के लिए पेटीएम को खोलकर इंश्योरेंस को शुरू करेंगे तो सही प्राइस दिख जायेगा।

Paytm से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे ?

दोस्त मैंने आपको सब कुछ बता दिया तो चलिए अब मुख्य काम की बात करते है की आप आखिर Paytm se bike insurance kaise kare ? क्योंकि सब कुछ जानने के बाद अंतिम काम तो यही करना है, तो चलिए अब मुख्य काम की ओर बढ़ते है और आपको Paytm se bike insurance kaise kare इसकी पूरी प्रक्रिया को हम बताते है। दोस्तों आपको मैं यहां पर स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं और अगर आप इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ लेते हैं तो आप 2 से 4 मिनट के अंदर अपना बाइक इंश्योरेंस की कर लेंगे चली आपको हम इसका स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया शुरू करते हैं।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर लेना और अगर आपके पास पेटीएम ऐप नहीं है तब उसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिएगा और डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट भी बना लेना होगा अगर आपके पास पेटीएम पहले से ही है तो यह काफी अच्छी बात है।

  • दोस्तों आपको आप पेटीएम ऐप को खोलना है पेटीएम ऐप को खोलने के साथ में आपको उस के होम पेज पर चले जाना होगा यहां पर आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाएगा तो आपको यहां पर होम पेज पर आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन नहीं दिखेगा। आपको थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल डाउन करना होगा नीचे मैं आपको insurance का सेक्शन मिलेगा उसके नीचे ही आपको bike insurance लिखा हुआ मिलेगा।

  • अगर आपको कहीं भी है आप से नहीं मिलता है तो आपको पेटीएम में ऊपर एक सर्च बार मिलता है आपको वहां पर जाकर के पेटीएम सर्च बार में जाकर बाइक इंश्योरेंस सर्च करना होगा तो आप डायरेक्ट इसके बाइक इंश्योरेंस वाले पेज पर चले जाएंगे जो कि आपके लिए काफी आसान होगा।

  • अब आपको जो यहां पर बाइक इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखा रहा है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको नए पेज में ही पूरी प्रक्रिया को करना होगा।

  • अब दोस्तों आपको नए पेज पर बीच में आपको एक अपनी गाड़ी का नंबर डालने का ऑप्शन दिखाएगा आपको वहां पर अपने गाड़ी नंबर डाल देना होगा आपको नंबर को ध्यान से डालना होगा कहीं गलती हुआ तो इंश्योरेंस करने में दिक्कत हो सकता है तो आप को ठीक से नंबर को डाल करके next के ऊपर क्लिक कर देना होगा।

  • Next के बटन के ऊपर क्लिक करते हैं आपके सामने यहां पर बहुत सारे कंपनियों का लिस्ट आ जाएगा जिसके द्वारा आप अपनी बाइक इंसुरेंस को ले सकते हैं अब आपको यहां पर अपने मनपसंद का कंपनी को सेलेक्ट कर लेना होगा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अलग-अलग प्राइस में अलग-अलग फैसिलिटी मिलती है तो आपको अपने अनुसार ही जो अच्छा लगे उसको चुनना होगा ।

  • आपको प्लान सिलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने कुछ डिटेल आएगा जैसे की गाड़ी के ओनर का नाम पूछेगा उनका ईमेल आईडी फोन नंबर पता डेट ऑफ बर्थ तो आपको यहां पर जो जो डिटेल मांगेगा आपको सभी को फील कर देना होगा आपको ध्यान रखना होगा डिटेल गलती नहीं फिर करना है।
  • अब दोस्तों आपको यहां पर पेमेंट करने अंतिम काम है तो आपको यहां पर पेमेंट करने के लिए पेमेंट कर नीचे ऑप्शन दिखाएगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके अपना पेमेंट कर देना होगा पेमेंट करने के बाद आप का इंसुरेंस हो जाएगा उसके बाद आपको अब अपना इंसुरेंस का डेट याद रख लेना है कि आपको कितने दिन के लिए इंसुरेंस हो गया है उसके बाद आपको इंसुरेंस को टाइम से दोबारा भर देना होगा।
इसे भी पढ़े – Pm Kisan Ekyc Login Link

निष्कर्ष


दोस्तों आज के इस अपने आर्टिकल मैंने आपको बता दिया कि आप लोग किस प्रकार से Paytm se bike insurance kaise kare ? दोस्तों मैंने आपको यहां पर हर छोटी से लेकर बड़ी जानकारी दी है ताकि आपको इंश्योरेंस करते वक्त कोई दिक्कत ना हो मैंने आपको इंश्योरेंस करने के क्या फायदे हैं? आपको पेटीएम को इंश्योरेंस क्यों करना चाहिए और इंसुरेंस करने की पूरी प्रक्रिया भी समझा दी है तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं, कि आप लोग को इंसुरेंस करने में कोई दिक्कत नहीं होगा तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह टेकल अच्छा लगा होता पुलिस को अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी इसको पढ़ कर के अपने बाइक का इंश्योरेंस कर सकें।

Leave a Comment