नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास साफ सुथरा ऑनलाइन फील्ड से रिलेटेड आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है, की Cashify app क्या है ? Cashify App पर ज्यादा प्राइस में मोबाइल कैसे बेचें ? तो दोस्तों अगर आपको जानना है की आप किस तरह से cashify ऐप को यूज कर सकते हो उसको किस तरह से उसपर अपना अकाउंट बना सकते हो तो आप आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए उसके बाद आप इसको यूज करने से लेकर आप सब कुछ सीख जायेंगे। बस आपको आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है।तो चलिए शुरू करते है।
Cashify app क्या है ?
दोस्तों हमारे लिए सबसे पहला सवाल ही यही है की आखिर Cashify app क्या है ? तो दोस्तों आपको हम बता दे कि Cashify app एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग ऐप है । जो की कुछ समय पहले ही कुछ ज्यादा लोगो द्वारा यूज किया जाने लगा है। ऐसे तो यह पुराना ऐप है लेकिन कुछ दिन से यह काफी चर्चा में है। उसका काम यह है की हम इसपर चाहे तो अपना कोई भी समान को बेच सकते है। ऐसे इसपर हम इलेक्ट्रॉनिक सामान को ही बेच सकते है।
दोस्तों आप इसपर मोबाइल , लैपटॉप , टीबी,वॉच, एसी जैसे उपकरण को बेच सकते है। अब आपके मन में सवाल होगा की ऐसे काम के लिए तो पहले से ही olx मौजूद है तो फिर हमलोग इसको क्यों उसे करे? तो दोस्तों आपको हम बता देना चाहते है की देखिए अगर हम कोई भी समान को olx से मंगाते है। तो वह किसी का सामान होता है। यानी इसपर हम कोई भी समान को डालते है। तो दिक्कत भी होता है।
जैसे की कोई भी समान को किसी ने पसंद किया वह आपको नंबर लेकर के किसी जगह बुलाएगा वह आपका समान देखेगा । अगर उसको पसंद नही आता है तो वह मना कर देगा। ऐसे में लेने और देने वाले को परेशानी होती है। लेकिन Cashify app में यह बात नही है।इसमें जो भी समान होता है वह डायरेक्ट कंपनी ही लेटी है। अब ऐसा नही है की आपको कही पर जाना है।कंपनी आपके घर पर आयेगी। और आपका समान लेकर जाएगी। अगर आपके समान में कुछ कमी हुआ तो भले ही कुछ दाम कम देगी। लेकिन वह जरूर ले लेगी।
Cashify app पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तों यह एक ऐप है जो की आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनो जगह पर आपको मिल जायेगा। आपको उसको वहा से डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको इसको ओपन करना है। आप जब इसको चालू करेंगे तो आपको इसपर कुछ परमिशन को allow करने को बोलेगा । उसके बाद आपको सब परमिशन को चालू कर देना होगा फिर आपसे get started का ऑप्शन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
उसके बाद जब आप get started पर क्लिक करेंगे तो आपको आपका मोबाइल नंबर से लॉग इन करने को बोलेगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर के उसपर एक otp आएगा। उसको डालकर के वेरिफाई करा लेना होगा। उसके बाद आपको अपना नाम और एड्रेस को डाल देना होगा। उसके बाद आपका अकाउंट बनकर के रेडी हो जायेगा।
यह भी पढ़ें – Ipl 2022 को देखते देखते पैसा भी कमाए ?
Cashify app पर समान कैसे बेचें ?
दोस्तों हमने आपको बता दिया की Cashify app क्या है ? इसपर अकाउंट कैसे बनाते है ? लेकिन इसका सबकुछ जानकर के हम क्या करेंगे जब हम इसपर कुछ बेच ही नही पाएंगे । क्योंकि इसका मुख्य काम तो यही है। तो चलिए आपको बताते है की आप इसपर किस तरह से समान को बेच सकते है।
Step 1
दोस्तों आपको हम बताते है की आप किस तरह से फोन को बेच सकते है। जब आप ऐप को डाउनलोड करके उसको लॉग इन कर लेंगे तो आपको वही पर होम के tab में जायेंगे तो आपको ऊपर में सेल फोन का ऑप्शन मिलेंगे आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा। आपको उसके ऊपर क्लीक करते ही नया टैब खुल जाएगा ।
Step 2
नया टैब खुलते ही आपके सामने आपके जिस फोन को बेचना है उसका ब्रांड सिलेक्ट करना होगा जैसे की mi vivo oppo इस तरह से आपको ब्रांड को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको ब्रांड का मॉडल को सेलेक्ट करना होगा । जैसे की realme 6 realme 7 इस तरह से आपको ब्रांड का मॉडल को सेलेक्ट करना होगा।
Step 3
जब आप फोन का मॉडल को सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको फोन का एक एवरेज वैल्यू दिखा देगा जैसे की 5000-7000 अब आपके फोन को जब कंपनी का आदमी लेने आएगा तो वह फोन को देखकर के इसके बीच में ही वह प्राइस को सेलेक्ट करेगा।
Step 4
अगर आप अपने फोन का एकदम exact value जानना चाहते है तो आपको नीचे एक get exact value का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको कुछ वहा पर आपके मोबाइल जिसको आप बेचने वाले है उसके बारे में कुछ सवाल पूछा जायेगा।
Step 5
आपको वहा पर जैसे की फोन का डिस्प्ले फूटा है की नही कैमरा ठीक है की नही इसी तरह का आपसे कुछ सवाल पूछा जाएगा उसके बाद आपको सभी सवालों के जवाब देना होगा । अगर आप जिस फोन में ऐप को चला रहे है और उसको ही बेचना है तो वे ऑनलाइन इसके कैमरा को भी चेक करते है। इन सभी के बाद आपको नीचे get exact value का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा। तो आपको आपके मोबाइल का exact value दिखा देगा।
Step 6
इसके बाद आपको अपना एड्रेस को फिल कर देना होगा की आप कहा पर रहेंगे ताकि उसके एजेंट आकर के आपके फोन को ले जायेंगे। एक बार है की जैसे की आपने वहा बताया की आपका डिसप्ले सही है लेकिन जब कंपनी का एजेंट आया और आपका फोन फूटा हुआ मिल गए तो वे आपका प्राइस कम देगा।
आखिरी शब्द
तो दोस्तों मैने आपको आज Cashify app क्या है ? Cashify App पर ज्यादा प्राइस में मोबाइल कैसे बेचें ? ? इसकी पूरी जानकारी दे दी हैं तो साथ ही आपके इसके रूल्स को भी बता दिया है की आपको किस तरह से Cashify App पर ज्यादा प्राइस में मोबाइल बेच सकते है। आप लोग जितना चीज का अक्सर उपयोग करते है जैसे की मोबाइल लैपटॉप टीबी ऐसे ही चीज को आप इसपर बेच सकते है । और उसकी खास बात यह है की आप घर बैठे ही इसके द्वारा अपना सामान बेच सकते है।
तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करे।