दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास tech & tips banking tips से related आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,हम airtel payment bank account कैसे खोल सकते हैं। आपको आज हम इस अकाउंट के बारे में सब जानकारी देने वाले है। की airtel payment bank क्या है ? इसके क्या क्या फीचर्स है। और आपको यह अकाउंट खोलना चाहिए की नही सब कुछ आपको आज हम बताने वाले है। तो अगर आपको जानना है तो आपलोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
दोस्तों आपलोगो ने तो एयरटेल का नाम बहुत दिन से सुना होगा हम लोग शुरू से ही airtel का सिम यूज करते आ रहे है। और यह जो अकाउंट है आपके सिम कार्ड से ही खुलेगा,आपके पास एयरटेल के अलावा दूसरे कंपनी का भी सिम होगा तब भी आप इसके अकाउंट को ओपेन कर सकते हैं। आपको आज हम आपको इसको ओपन करने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा।
Airtel payment Bank Account क्या है ?
दोस्तों आपलोग ने तो बैंक का नाम तो सुना ही होगा । हो सकता है की आप लोग का किसी बैंक में एकाउंट भी होगा।तो आपको यह तो पता ही है की अब हम लोग का जो भी देश है या पूरा वर्ल्ड ही डिजिटल हो चुका हैं। आज कल लोग हर काम को ऑनलाइन ही कर रहे हैं ।वैसे में अब बैंक भी डिजिटल हो चुके है। पहले हमलोग को नया बैंक अकाउंट को ओपेन करने के लिए ब्रांच में जाना पड़ता था।
लेकिन आज तो सभी बैंक डिजिटल हो चुके है। वैसे ही एयरटेल पेमेंट बैंक भी एक तरह का डिजिटल बैंक है। जिसको हम ऑनलाइन घर बैठे की कुछ मिनट में खोल सकते है। आपको इसके लिए ब्रांच जाने की कोई जरूरत नही है। यह बैंक पूरी तरह से डिजिटल है। अगर आपको इसे अपने से ओपन करने में दिक्कत आ रही है। तो आप इसे अपने किसी बगल में एयरटेल स्टोर पर जाकर के ओपन करा सकते है।
Features Of Airtel payment Bank Account?
दोस्तों आपको सबसे पहले बताते है की इस बैंक की खास फीचर्स क्या है। उसके बाद आपको इसके कुछ कमियां भी बताएंगे । चलिए सबसे पहले उसके फीचर्स को बताते है।
- दोस्तों आपको इस अकाउंट को ओपेन करने पर जिस तरह से सभी बैंक में एकाउंट में पैसे रखने पर इंटरेस्ट रेट मिलता है। वैसे ही आपको भी इसमें 6% का इंटरेस्ट रेट मिलता है। जो की काफी अच्छा है।क्योंकि किसी किसी बैंक में तो इससे भी कम का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- दोस्तों आपको इसमें काफी अच्छा कैशबैक भी मिलता है। इसके एक ऑफर 123 के तहत आप इसका यूज करके साल में 960 रुपए तक का कैशबैक भी कमा सकते है। जो की काफी बड़ा ऑफर है।
- दोस्तों आपका यह जो अकाउंट है वह पूरी तरह से जीरो बैलेंस है।आपको इसमें कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरूरत नही है। दूसरे बैंक में आपको बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती हैं। लेकिन आपको इसमें ऐसी कोई बात नही है। आप इसे जीरो बैलेंस यूज कर सकते है।
- दोस्तों आप इस अकाउंट की फुल kyc करा लेते है तो उसके बाद आपको कोई भी transition limit नही रह जाती है। आप इससे कितना का भी transition कर सकते है। आपको कोई ट्रांजिशन का चार्ज नही देना होगा । जबकि दूसरे बैंक में आपको इसका चार्ज देना पड़ता है।
- दोस्तों आपको इसको ओपन करते ही आपको एक डिजिटल डेबिट कार्ड मिल जाता हैं। जिसे आप कही भी ऑनलाइन payment के लिए यूज कर सकते है।आपको इसका जो कार्ड होता है। वह मास्टरकार्ड का डेबिट कार्ड मिलता है।
यह भी पढ़े –Punjab National Bank (Pnb) में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
Disadvantage of airtel payment Bank Account
दोस्तों जैसे हर चीज में कुछ अच्छी बात होने के साथ ही कुछ बुरी बात भी होती है। वैसे ही इस बैंक के कुछ अच्छे फीचर्स के साथ कुछ बुरे फीचर्स भी है।
- दोस्तों यह अकाउंट पूरी तरह से डिजिटल है। यानी आपको अगर इसको आप ऑफलाइन यूज करना चाहते है। तो आप इसको यूज नही कर सकते है। क्योंकि आज भी इंडिया में बहुत सारे लोग ज्यादा सिक्षित नही है।तो उनके लिए यह account नही है।
- दोस्तों आपको इसमें जो डिजिटल कार्ड मिलता है। वह पूरी तरह से डिजिटल ही हैं।अगर आप कही भी ऑफलाइन atm matchine से पैसा निकालना चाहते है । तो फिर आप नही कर सकते है। क्योंकि इसका फिजिकल कार्ड नहीं मिलता है।
- आपका यह अकाउंट आपके सिम कार्ड पर ज्यादा डिपेंड है । यदि आपका सिम कार्ड किसी कारण खो गया या बंद हो गया तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
- यह बैंक पूरी तरह से डिजिटल होने के कारण इसका कोई ब्रांच नहीं है।यानी इसका swift code नही हैं। इसलिए आप इसका उपयोग इंटरनेशनल ट्रांजिक्शन में नहीं कर सकते है।
दोस्तों हमने इस बैंक की अच्छाई और बुराई की बात तो कर की अब चलिए आपको बताते है की आप इसमें अपना अकाउंट कैसे खोल सकते है। इसमें अकाउंट ओपन करने के 2 तरीके है। आपको आज हम दोनों तरीको को बताते है।
First Method
- दोस्तों आपको इस तरीके में कही भी जाने की जरूरत नही है। आपको बस एक ऐप को Install करना होगा। जिसका नाम है airtel thanks app । आपको यह आप आपको प्लेस्टोर और app store पर मिल जायेगा। आपको इसको इंस्टॉल करके सबसे पहले इसमें log in कर लेना होगा। आपका अगर दूसरे भी कंपनी का सिम होगा तो भी आप इसमें लॉग इन हो जायेगा।
- आपको इसमें लॉग इन करने के बाद आपको इसमें एक ऑप्शन मिलेगा वॉलेट का आपको इसमें अपना आधार कार्ड डाल कर के और जो भी डिटेल मांगेगा उसको डाल कर के अपना वाले एक्टिव कर लेना होगा। वॉलेट को एक्टिव करते ही आपका मिनिमम kyc हो जायेगा।
- जब आपका मिनिमम kyc हो जायेगा उसके बाद आपको इसमें एक ऑप्शन मिलेगा बैंकिंग का आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना होगा । उसके ऊपर क्लिक करते ही आपको दिखाएगा। मिनिमम kyc लिखा हुआ उसके बगल में ही आपको ओपन बैंक अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
- आप जब ओपन बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका आधार नंबर और पैन कार्ड का नंबर डालना होगा। वह वेरिफाई होगा उसके बाद आपको अपने साथ अपना original pan card साथ ही आपका सिग्नेचर लेकर साथ में बैठना होगा । आपको आपका आधार वेरिफाई करने के बाद यह ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के पेज पर ले जाएगा। फिर एयरटेल payment Bank के अधिकारी आपका फुल kyc कर देंगे। उसके बाद आपके नंबर पर आपका अकाउंट नंबर और ifsc code आ जायेगा।अब आप इसको एयरटेल थैंक्स ऐप से मैनेज कर सकते है।
Second Method
- दोस्तों अगर आप अपने से अपना बैंक अकाउंट इसमें खोल नही पा रहे है। तो इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा। आपको अपना आधार कार्ड लेकर के अपने किसी नजदीक के एयरटेल स्टोर पर जाना होगा। और आपको वहा पर कहना होगा की आपको नया अकाउंट खुलवाना है।
- वहा पर आपसे आपका केवाईसी वेरिफाई होगा आपका बायोमैट्रिक डिटेल्स लेकर के आपका केवाईसी वेरिफाई कर दिया जायेगा। उसके बाद आपका नंबर पर आपका अकाउंट और सब डिटेल्स आ जायेगा। आप इसको कही भी यूज कर सकते है।
आखिरी शब्द
तो दोस्तों आज मैने आपको बता दिया की आप Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें ? अब आप इन सभी तरीके में से किसी भी तरीके को जो आपको अच्छा लगे उसे लगा कर के अपना अकाउंट खोल सकते है।तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करे।