नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है आज के हमारे इस नए और काफी खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है,sbi zero balance account opening online के बारे में की हम लोग किस प्रकार से इस घर बैठे ही एक अपना ऑनलाइन को sbi यानी state bank of india में खोल सकते है। क्योंकि दोस्तों आपको तो पता ही है कि आज तो पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है। और हर एक काम ऑनलाइन ही होने लगा है। आज हर जगह लोग अपना पेमेंट ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं ,तो आपके पास अगर खाता नहीं है। यानी बैंक अकाउंट नहीं है तो आप यह सब काम नहीं कर पाएंगे तो आज हम दोस्तों आपको बताने वाले हैं। कि आप लोग किस प्रकार से देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।
अगर हम बात करें तो आपको बहुत सारे ऐसे बैंक है जो आपको जीरो बैलेंस की सुविधा देते हैं। लेकिन दोस्तों अगर एसबीआई की बात करें तो यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसके लगभग 55 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हैं। तो आप समझ सकते हैं कि यह बैंक कितना बड़ा है जिस कारण से आप इस पर काफी ज्यादा भरोसा भी कर सकते हैं। कि आप इसमें अपना खाता खुलवा आएंगे तो आपके पैसे सिक्योर रहेंगे तो आज हम आपको इसी बैंक में खाता खोलने के बारे में बताने वाले जो की पूरी तरह से जीरो बैलेंस रहेगा।
और हम भले ही कही भी न हो लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी चीज जो होता है वह होता है पैसा। और अगर जिसके पास बैंक में एकाउंट नही है तो वह कैश हाथ में रख कर के कुछ नही कर सकता है। और आज के समय तो कैश का जमाना तो लगभग खत्म ही हो गया है। इसलिए आज के समय में बैंक अकाउंट का होना जरूरी है ताकि हमारा कोई भी काम हो उसको हम घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकें।
इसलिए अब सभी के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी हो गया है। और हमारा अकाउंट एक अच्छा बैंक में भी होना जरूर है । क्योंकि अगर बैंक अकाउंट होगा तो हम अपना आधा से ज्यादा काम घर बैठे ही कर सकते है।इसलिए अब हमको अगर अपना zero balance saving account खुलवाना है तो फिर हम बैंक में जाना पड़ता है। लेकिन अब लगभग सभी बैंक वालो ने कुछ नए फीचर्स को लॉन्च किया है जिसके जरिए हम अब घर बैठे ही अपना एक online zero balance saving account open कर सकते है।
sbi zero balance account opening online की facuilty
दोस्तों चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि अगर आप एसबीआई में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो आपको क्या-क्या फैसिलिटी बैंक की ओर से देखने को मिलेगा जो कि आपको दूसरे बैंक की ओर की तरफ से नहीं देखने को मिलता है। दोस्तों अगर आप एसबीआई में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो यह आपका अकाउंट लाइफ टाइम तक जीरो बैलेंस रहेगा क्योंकि बहुत सारे ऐसे बैंक होते हैं जो कि आपका जीरो बैलेंस खाता तो खोल देते हैं लेकिन बाद में भी लोग आपको पैसे को मेंटेन करने को बोलती है। लेकिन आपको यह दिक्कत इस बैंक के साथ नहीं आएगी आप इसमें अपनी मर्जी से जब चाहे पैसे रख सकते हैं निकाल सकते हैं। उसका आपको कोई टैक्स नहीं लगेगा यार का कोई पैसा नहीं कटने वाला है।
दोस्ती साथ ही साथ आपको इस बैंक अकाउंट को खोलने के बाद आपके घर आपका डेबिट कार्ड और आपका चेक बुक भी पहुंच जाएगा दोस्तों आप इस डेबिट कार्ड का पिन भी घर बैठे जनरेट कर सकते हैं। या आप चाहे तो एटीएम कार्ड को ले जाकर के एटीएम मशीन में भी अपना पिन जनरेट कर सकते हैं। या नहीं दोस्तों आपको यह बैंक डेबिट कार्ड की भी फैसिलिटी दे रहा है जो कि जीरो बैलेंस अकाउंट है।
यह भी पढ़े –Punjab National Bank (Pnb) में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
sbi zero balance account opening online के लिए जरूरी doucment
दोस्तों आपको एसबीआई बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना भी जरूरी है। क्योंकि आप उसके बिना अपना अकाउंट नहीं कर पाएंगे तो अगर आप भी अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन सभी डॉक्यूमेंट को अपने पास रख लें, क्योंकि आप इसके बिना खाता खोलना मैं आपके साथ परेशानी हो सकती है सॉरी आपको बताते हैं आपके पास किस-किस डॉक्यूमेंट का होना जरूरी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
sbi zero balance account opening online का प्रोसेस
- दोस्तों sbi ने अपना अकाउंट को ओपेन करते के लिए ऐप का सिस्टम लाया है आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से एक ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है yono sbi आपको सबसे पहले इस ऐप को इनस्कटॉल कर लेना होगा।
- इसको install करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक new customer और एक मिलेगा exiting customer का आप अपना अकाउंट ओपन करने के किर new customer के ऊपर क्लिक करेंगे।
- new customer के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा ओपेन न्यू सेविंग अकाउंट का आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा saving account का और एक insta plus saving account का अगर आपका age 18 se ज्यादा है तो आप insta plus saving account को खोल सकते है। क्योंकि इसने पैन कार्ड चाहिर और इसमें आपको ज्यादा फीचर्स मिलते है। तो आप हो सके तो इसी अकाउंट को ओपेन करे।
- insta plus saving account के ऊपर क्लिक करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी मांगेगा आपको दोनो को भर देना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और आपके gmail id पर otp आएगा आपको दोनो को वेरिफाई कर दिया होगा।उसके बाद आपको 4 से 5 स्टेप को पूरा करना होगा।
- जिसमें आपसे आपका पर्सनल डिटेल्स पूछेगा आपको इन सभी को भरने के बाद आपके video kyc के लिए आपको इसके वेबसाइट पर redirect कर देगा फिर आपको आपका वीडियो kyc का डेट और टाइम मिल जायेगा आपको उसी टाइम पर वीडियो kyc करा लेना होगा।
- अगर आप चाहते है की आपको तुरंत आपका अकाउंट नंबर और ifsc code साथ ही customer number मिल जाए तो आपको otp based account को ओपेन कर लेना होगा आपको तुरंत ही आपका अकाउंट नंबर और ifsc code साथ ही customer number मिल जायेगा।
- लेकिन इसमें एक दिक्कत होता है की आपको इसमें 1 लाख से ज्यादा अमाउंट नही रख सकते है आपको इसको full kyc 1 साल के अंदर अपने ब्रांच में जाकर के करा लेना होगा उसके बाद आपका अकाउंट में कोई लिमिट नही रहेगा।
- Video kyc को पूरा करा लेने के बाद आपके address पर आज डेबिट कार्ड आपका पासबुक को पोस्ट के द्वारा 2 week के भीतर आपके घर भेज दिया जायेगा। अगर आप otp based account को choose करते है तो आपको आपका अकाउंट नंबर ifsc code सब तुरंत मिल जायेगा।
- इसमें भी आपका जो atm card यानी डेबिट कार्ड 2 week के अंदर आपके पते पर भेज दिया जायेगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मैं आपको इस आर्टिकल से sbi me online zero balance saving account kaise open kare इसका पूरा जानकारी मिल गया होगा।
यह भी पढ़े – फोन पे से लोन कैसे लें 2022 ?
आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको sbi zero balance account opening online के बारे में काफी ज्यादा जानकारी दे दी है। ताकि आप घर बैठे बिना बैंक के ब्रांच जाए हुए ही अपना घर बैठे खाता खोल सकते हैं और साथ ही साथ आपके घर आपका एटीएम कार्ड और आपका चेक बुक में मिल जाएगा और आप इस बैंक अकाउंट के साथ गूगल पर फोन पर पेटीएम सभी को यूज भी कर पाएंगे या नहीं आपको मैंने काफी अच्छा तरीका बता दिया है ताकि आपको बिना मेहनत के आपका बैंक अकाउंट खुल जाए।तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करे|